किसान साथियों बंगाल की खाड़ी में बने फेंगल तूफान का असर 1, 2 दिसंबर तक आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में भारी बारिश के रूप में दिखेगा।
हवाओ के माध्यम से बादलों के मध्यप्रदेश में आने के कारण एवं वातावरण में मौजूद नमी के प्रभाव से 3 से 5 दिसंबर के बीच बादल दिखाई दे सकते है।
यहाँ हो सकती है बारिश
और इन बादलों में समानता और एक जैसा घनत्व नहीं होने के कारण एक जैसे बारिश मध्यप्रदेश में दिखाई नहीं देगी फिर भी जिले अनुसार संभावनाओं की बात करे तो खंडवा खरगोन हरदा धार इंदौर उज्जैन देवास सीहोर शाजापुर जिले के कुछ भू भाग पर खंड स्वरूप वर्षा से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
नीमच मंदसौर रतलाम में इस बारिश का असर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा है।
3 से 5 दिसंबर 2024 की वर्षा पूर्वी जिलों जैसे जबलपुर बालाघाट सिवनी तक अच्छी बारिश दे सकती है।
कुल मिलाकर 3 से 5 दिसंबर तक माहौल खराब रहेगा और छुटपुट बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता है अतः आप अपना कृषि कार्य उस अनुरूप करे।
दक्षिणी राज्यों में बारिश तथा पहाड़ी राज्यों जम्मू एवं कश्मीर में लगातार बर्फबारी होगी जिसके कारण पूर्वी राज्यों से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में दिन का तापमान तेजी से गिरेगा तथा ठंड का असर रात के जैसा दिन में भी दिखाई देगा।
source : digitaldarbar
यह भी पढ़ें : क्या 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल सकता है सोयाबीन का दाम?