ककड़ी की खेती से करें दोगुनी कमाई - जानें खेती के तरीके

कद्दूवर्गीय फसलों में किसकी खेती से अधिक मुनाफा लिया जा सकता है? ककड़ी की खेती से।

ककड़ी का वैज्ञानिक नाम क्या हैं। कुकुमिस मेलो वैराइटी यूटिलिसिमय।

मिट्टी और सिंचाई इसकी खेती के लिए बलुई दुमट मिट्टी की आवश्यकता होती है, और सप्ताह में दो बार सिंचाई करके अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है |

इसकी खेती के लिए किस प्रकार की जलवायु अच्छी रहती है? गर्म और शुष्क जलवायु।

ककड़ी की मुख्य रूप से कितनी प्रजातियां पाई जाती है? दो, एक में हल्के हरे रंग के फल होते हैं तथा दूसरी में गहरे हरे रंग के।

इसकी तुड़ाई किस अवस्था में करनी चाहिए? इसके फलों की तुड़ाई कच्ची अवस्था में करनी चाहिए।

मध्यप्रदेश कृषि समाचार  सरकारी योजना मोसम समाचार एवंमंडी भाव मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से अभी डॉउनलोड करे

White Frame Corner
White Frame Corner

रोजाना मंडी भाव एवं कृषि समाचार और सरकारी योजना के बारे में जानने के लिए निचे दिए हुए बटन पर दबाएँ

.

CLICK HERE