मूँगफली की खेती कैसे करे ?

मूंगफली की खेती (Groundnut Farming) देश की कृषिगत अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. किसान भाई इसकी खेती कर अच्छा लाभ ले सकते है

मूंगफली देश की सबसे महत्वपूर्ण फसल है. यह देश में खाद्य वानस्पतिक तेल एवं प्रोटीन का प्रमुख, प्रचुर एवं सस्ता स्रोत है

मूंगफली का उत्पत्ति स्थल ब्राजील देश (दक्षिण अमेरिका) माना गया है. भारत में इसका प्रवेश सर्वप्रथम तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल में अलग-अलग रूप में हुआ

मूंगफली की खेती हल्की बलुई मिट्टी में अच्छी प्रकार की जा सकती है. भूमि में पानी निकलने की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए.

मूंगफली उष्ण कटिबंधीय जलवायु की फसल है. सामान्य रूप से 120 से 125 सेमी० वर्षा वाले क्षेत्रों में इसकी अच्छी फ़सल ले सकते है.

गुच्छेदार किस्मों के लिए 80 से 90 किलोग्राम दाना प्रति हेक्टेयर तथा फैलने वाली किस्मों के लिए 70 से 75 किलोग्राम दाना प्रति हेक्टेयर दाना की आवश्यकता होती है

मध्यप्रदेश कृषि समाचार  सरकारी योजना मोसम समाचार एवंमंडी भाव मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से अभी डॉउनलोड करे

रोजाना मंडी भाव एवं कृषि समाचार और सरकारी योजना के बारे में जानने के लिए निचे दिए हुए बटन पर दबाएँ

White Frame Corner
White Frame Corner

.

CLICK HERE