जानें कैसे करें शलजम की खेती - रोपाई और आवश्यक जलवायु

शलजम किस मौसम की फसल है?

शलजम सर्दी की फसल है। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

बारिश के मौसम में इसकी रोपाई कब कर सकते हैं?

जुलाई माह के अंत में या अगस्त माह में।

शलजम की खेती के लिए किस प्रकार की मिट्टी अच्छी रहती है?

बलुई या दोमट अथवा रेतीली मिट्टी।

शलजम की खेती के लिए कितने तापमान की आवश्यकता होती है?

20 से 25 सेंटीग्रेड।

शलजम की बुवाई किस तरीके से करनी चाहिए?

इसकी बुआई पंक्तिबद्ध तरीके से की जानी चाहिए।

शलजम की किस किस्म को वर्षाकाल में लगाया जाता है?

सफेद- 4 शलजम।

मध्यप्रदेश कृषि समाचार  सरकारी योजना मोसम समाचार एवंमंडी भाव मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से अभी डॉउनलोड करे

White Frame Corner
White Frame Corner

रोजाना मंडी भाव एवं कृषि समाचार और सरकारी योजना के बारे में जानने के लिए निचे दिए हुए बटन पर दबाएँ

.

CLICK HERE