मध्यप्रदेश में एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप खिलेगी।
22 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के पूर्वी-उत्तरी हिस्से में तेज बारिश हुई।
ग्वालियर, भिंड, टीकमगढ़ समेत 12 जिलों में पानी गिरा।
6 जिलों में 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका
प्रदेश में अब तक औसत 41.7 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 12% अधिक है।
भोपाल, मंडला, सिवनी, श्योपुर, सागर और निवाड़ी ऐसे जिले हैं, जहां 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।
दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। यहां के ज्यादातर जिले सामान्य बारिश से काफी पीछे हैं।
इसलिए तेज बारिश नहीं
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि एक सप्ताह से लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी रही।
इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहा, लेकिन अब सिस्टम आगे बढ़ गया है। 22 सितंबर तक कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में कहीं भी सिस्टम की एक्टिविटी नहीं रहेगी। इससे धूप खिली रहेगी।
हल्की बारिश की संभावना
लोकल सिस्टम बनने से कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर हो सकती है।
20 सितंबर को धूप खिली रहेगी
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में धूप निकलेगी।
गरज-चमक और हल्की बारिश
सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
21 और 22 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम
तेज धूप खिली रहेगी
ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर में तेज धूप निकल सकती है।
हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : किसान सोयाबीन के भाव को लेकर फ़ैल रहे भ्रामक पत्र से रहे सावधान