जल्द जारी हो सकती है 17वीं किस्त, फटाफट पूरा करें ये काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (17वीं किस्त) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं.

ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) एक केंद्रीय सेक्टर की स्कीम है. इस योजना की शुरूआत केंद्र की मोदी सरकार ने सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार अभी तक 16 किस्त जारी कर चुकी है. अब पीएम किसान के लाभार्थी 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार जल्द ही 17वीं किस्त जारी कर सकती है.

 

PM Kisan के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं.

ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. ऐसे पीएम किसान योजना केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है.

यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को चालू की गई थी. इसी बीच खबर है कि सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. जो किसान eKYC नहीं कराएंगे, वे पीएम किसान के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

अगर किसान चाहें तो घर बैठे-बैठे खुद से भी ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं.

 

कब जारी होगी 17वीं किस्त

वहीं, खबर ये भी है कि सरकार जून या जुलाई में पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी कर सकती है.

लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी जरूर कराना होगा.

हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से 17वीं किस्त जारी किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की थी. तब उसने 21 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की थी.

वहीं, 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया था.

 

कैसे करें ऑनलाइन ई-केवाईसी 

  • ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद पेज के दाईं ओर eKYC विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा.
  • कैप्चा कोड सत्यापन के बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • अब ‘सर्च’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • ‘गेट ओटीपी’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • आवश्यक फ़ील्ड में ओटीपी दर्ज करें.
  • आपका eKYC हो गया है.

 

पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • यहां पर फार्मर्स कॉर्नर नाम के विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण चुनें.
  • अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना राज्य चुनें व ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें.
  • ओटीपी भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें.
  • राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण जैसी अन्य जानकारी दर्ज करें.
  • आधार कार्ड की प्रामाणिकता का प्रमाण देने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

Leave a Comment