पीएम सुरक्षा बीमा योजना : सालाना 20 रुपये देकर पाएं 2 लाख

देश के गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/ Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana बनाई है. इस योजना के तहत सालाना 20 रुपये देकर उपभोक्ता 2 लाख रुपये तक की सुरक्षा पा सकते हैं.

यहां जानें योजना से जुड़ी सभी जानकारी…

 

ऐसे उठाएं लाभ

केंद्रीय सरकार के द्वारा आम जनता की भलाई के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जाती है.

ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके और साथ ही अपनी आय में भी बढ़ोतरी कर सके.

गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए सरकार ने Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana बनाई है.

इस योजना के तहत लोगों को बीमा किया जाता है, जिसमें वार्षिक प्रीमियम महज 20 रुपये देकर करीब 2 लाख रुपये तक की सुरक्षा दी जाती है.

बता दें कि Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana आज के समय में गरीब लोगों के लिए संकटमोचक का काम कर रही है.

ऐसे में आइए सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं…

 

योजना क्या है

केंद्रीय सरकार के द्वारा शुरू की गई पीएम सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार से आम जनता के लिए दुर्घटना बीमा पॉलिसी है.

इस योजना के तहत दुर्घटना होने पर बीमा की राशि का क्लेम सरलता से किया जाता है. सरकार की इस योजना के तहत देश के नागरिक का बीमा महज 2 रुपये प्रति माह और सालाना 20 रुपए प्रीमियम है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नागरिक करीब 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं.

 

योजना के फायदे

  • उपभोक्ता की मृत्यु होने पर योजना के तहत परिवार को या फिर नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • दुर्घटना में दोनों आंखों गंवाने, हाथ और पैरों को नुकसान पहुंचने पर उपभोक्ता को ऐसी स्थिति में 2 लाख रुपये तक मिलेंगे.
  • उपभोक्ता की सिर्फ एक आंख गवाने, एक हाथ, एक पैर को नुकसान पहुंचने पर 1 लाख रुपये तक मिलेंगे.

 

ऐसा होगा प्रीमियम का भुगतान

पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए धारक को 20 रुपये हर साल प्रीमियम का भुगतान करन होगा.

बता दें कि यह राशि खुद आपके बैंक खाते से कट जाएगी. इसके लिए आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है.

 

योजना के लिए पात्रता
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्ति की न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष है.
  • इस योजना के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड बना होना बेहद जरूरी है.
  • योजना के लिए उपभोक्ता का बचत खाना होना चाहिए. ताकि वह इस योजना का लाभ उठा सके.

 

योजना से ऐसे जुड़े

अगर आप भी सरकार की पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को सबसे पहले अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा.

इसके बाद आप जिस भी साल में योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसमें 1 जून से पहले बैंक में जाकर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरकर जमाकर देना है.

सभी जानकारी सही होने पर आप पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Leave a Comment