सोयाबीन के भंडारण के लिए अपनाएं ये तरीके

मंडियों में सोयाबीन बिकने के लिए तैयार है, लेकिन बाजार में किसानों को सोयाबीन के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं.

कृषि एक्सपर्ट्स की मानें तो किसानों को अपनी उपज जल्दबाजी में बेचने की जगह उसे स्टोर करना चाहिए.

आइए जानते हैं कि सोयाबीन को कैसे सही ढंग से स्टोर करना है.

 

सस्ते में बेचने की जगह ऐसे स्टोर करें फसल

इन दिनों मंडियों में सोयाबीन बिकने के लिए तैयार है, लेकिन बाजार में किसानों को सोयाबीन के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं.

किसान इसी इंतजार में हैं कि उन्हें कब सोयाबीन का सही भाव मिलेगा जब वे अपनी फसल बेच सकें.

कृषि एक्सपर्ट्स की मानें तो किसानों को अपनी उपज जल्दबाजी में बेचने की जगह उसे स्टोर करना चाहिए. इससे बाद अच्छे दाम मिलने की संभावना बनी रहेगी.

हालांकि, सोयाबीन का भंडारण करने में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि सोयाबीन बेहद कच्ची उपज है.

इसमें नमी की मात्रा अधिक हो या इसके दाने अधिक सूख जाएं तो दोनों स्थितियों में खतरा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सोयाबीन को कैसे सही ढंग से स्टोर करना है.

 

ऐसे करें सोयाबीन का भंडारण

  • अगर सोयाबीन की कटाई के समय उसमें नमी की मात्रा 13 परसेंट से अधिक है, तो सबसे पहले उस नमी को कम करने का उपाय करें. नमी कम करने के लिए उसे सुखा सकते हैं. धूप में सुखा सकते हैं या पंखे की हवा देकर भी इसकी नमी कम कर सकते हैं. ध्यान रखें कि नमी कम किए बिना उसे स्टोर नहीं करना है वरना पूरी उपज सड़ जाएगी. इससे आपको भारी नुकसान होगा.
  • सोयाबीन को सूखी और हल्की ठंडी जगह में रखना चाहिए. सूखी जगह होने से उपज में फफूंद जैसी बीमारी नहीं लगेगी. हल्की ठंड रहने से सोयाबीन के दाने के अंदर गर्मी नहीं बढ़ेगी. इससे दाने खराब होने से बच जाएंगे. इसके अलावा तापमान पर नजर रखें. अगर यह बढ़ता है या हवा में नमी बढ़ती है तो उपज को बाहर निकाल लें. फिर उपज को ड्रायर या कूलर की मदद से सुखा लें.
  • स्टोर करने से पहले या बाद में सोयाबीन पर लगने वाले कीट-पतंगों पर नजर रखें. ये उपज को सबसे अधिक हानि पहुंचाते हैं. अगर किसी तरह का कीट उपज में दिखाई दें तो उसे स्टोर न करें क्योंकि कीटों का हल्का अटैक भी पूरी उपज को बर्बाद कर सकता है. स्टोर में रखा सारा दाना खराब हो सकता है. दानों की ठीक से मॉनिटरिंग भी कर लें ताकि बीमारी समय पर पकड़ी और सही की जा सके.
  • सोयाबीन के हैंडलिंग में बहुत सावधानी की जरूरत होती है. इसमें उपज को स्टोर करने से पहले कई बातों पर ध्यान रखना होता है. सबसे पहले तो जूट के बारे में या किसी हवादार पात्र में ही उपज को रखना चाहिए. अगर बोरे में रख रहे हैं तो उसे स्टोर में रखने के लिए ऐसी मशीन का उपयोग करें जो बोरे को बहुत हल्के या आराम से फर्श पर रखें. बोरे को झटके में पटकना नहीं है क्योंकि इससे दाने टूटते हैं और दाने के खराब होने की आशंका बढ़ जाती है.
  • अगर भंडारण से पहले सोयाबीन को ग्रेन ड्रायर से सुखा रहे हैं तो सावधानी बरतनी होगी. उपज को अधिक नहीं सुखाना है क्योंकि इससे दाने चटक सकते हैं. अधिक सुखाने से दाने सिकुड़ भी सकते हैं. अगर कुदरती हवा से सोयाबीन को सुखाना चाहते हैं तो ऐसे फर्श का इस्तेमाल करें जो छिद्रदार हो. जिससे हवा आसानी से पास होती रहे. यह हवा सोयाबीन को सुखाने के अलावा स्वस्थ और ताजा बनाए रखेगी.

 

यह भी पढ़ें : क्या 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल सकता है सोयाबीन का दाम?

Leave a Comment