किसानों की मदद के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनके तहत किसान भाइयों तमाम जानकारी दी जाती है.
सरकार ने किसान भाइयों की मदद के लिए पीएम किसान चैट बोर्ड की शुरुआत की थी. ये एक भाषा मॉडल है
जो किसानों को पीएम किसान योजना के बारे में जानकारी और सहायता प्रदान करता है.
इसे चैटबॉट के जरिए किसान भाई अपने आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति और योजना से संबंधित अन्य अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम किसान चैट बोर्ड का इस्तेमाल
पीएम किसान चैट बोर्ड का इस्तेमाल करना बेहद आसान है.
किसान भाई पीएम किसान मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए या फिर सीधे इसकी वेबसाइट पर जाकर इसे एक्सेस कर सकते हैं.
पीएम किसान मोबाइल एप्लिकेशन में चैटबॉट को “किसान-eमित्र” के रूप में जाना जाता है.
किसान भाई “किसान-eमित्र” टैब पर जाकर चैटबॉट से बात करना शुरू कर सकते हैं.
चैटबॉट से सहायता लेने के लिए किसान अपनी भाषा चुन सकते हैं. इसके बाद वह अपने सवाल पूछ सकते हैं.
पीएम किसान एआई चैटबॉट( किसान ई-मित्र) के माध्यम से अब देश के किसान 5 भाषाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब अपने मोबाइल फ़ोन पर ही प्राप्त कर सकते हैं।
क्लिक करें: https://t.co/afeXPzVode#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #PMKisanAIChatbot #KisaneMitra pic.twitter.com/3Gh4YyZIe5— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) January 22, 2024
ये हैं चैट बोर्ड खास बातें
पीएम किसान चैट बोर्ड हिंदी, अंग्रेजी सहित 5 भाषाओं में उपलब्ध है.
ये किसानों को उनके आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति और योजना-संबंधित अन्य अपडेट प्राप्त करने में मदद करता है.
इसके अलावा ये किसानों को योजना के बारे में जानकारी प्रदान करता है,
जैसे कि पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और भुगतान की शर्तें. पीएम किसान चैट बोर्ड किसानों के लिए बेहद ही जरूरी साधन है.
जिससे किसानों को योजना के बारे में जानकारी और सहायता मिलती है. ये बोर्ड 24×7 मौजूद है और ये बहुत स्पीड से काम करता है.
शेयर करें

