गेहूं की नई उन्नत किस्मों के लिए शुरू हुई बुकिंग

उन्नत एवं नई क़िस्मों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। 

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (ICARIIWBR) ने गेहूं की उन्नत एवं नई किस्में किसानों को उपलब्ध कराने के लिए 17 सितम्बर 2024 से बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।

किसान अपनी भाषा का चयन कर पोर्टल पर सीड की बुकिंग कर गेहूं के बीज लेने के लिए पंजीयन कर सकते हैं।

किसानों को उनके क्षेत्र के अनुसार अनुशंसित किस्मों के बीज उपलब्ध कराये जाएँगे।

 

किसान यहाँ करें पंजीयन

एक किसान को गेहूं की उन्नत किस्म का 10 किलो का बीज मिलेगा।

यह बीज किसानों को 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलेगा यानी की किसान को 10 किलो के एक बैग के लिए 500 रुपये देने होंगे।

वहीं किसानों को गेहूं की डिलेवरी 10 अक्टूबर के बाद मिलना शुरू हो जाएगी।

किसान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पासवर्ड बनाकर अपनी पसंदीदा गेहूं किस्म का चयन कर उसकी बुकिंग कर सकते हैं।

 

गेहूं की इन किस्मों की कर सकते हैं बुकिंग

किसान भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के पोर्टल पर संस्था द्वारा विकसित की गई गेहूं की उन्नत किस्में जैसे करण वैदेही (DBW 370), करण वृंदा (DBW 372), करण वरुणा ( DBW 372), करण शिवानी (DBW 327), करण आदित्य ( DBW 332), करण वैष्णवी ( DBW 303), करण वंदना ( DBW 187), करण नरेंद्र ( DBW 222), करण ऐश्वर्या ( DBW 296), करण प्रेमा ( DBW 316), करण बोल्ड ( DBW 377), करण शिवांगी (DBW 359), करण मंजरी ( DDW 55), DDW 47, DDW 48 आदि किस्मों के बीजों की बुकिंग कर सकते हैं।

 

गेहूं की उन्नत किस्म की बुकिंग कैसे करें

  • किसान भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (ICARIIWBR) के पोर्टल पर गेहूं के उन्नत किस्मों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को www.iiwbrseed.in लिंक पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर किसान अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • IIWBR बीज पोर्टल पर बीज बुक करते समय अपना आधार कार्ड अपने पास रखें, आधार कार्ड पर ही किसान बीज की बुकिंग कर सकेंगे।
  • किसान मोबाइल नंबर सही लिखें क्योंकि पंजीकरण के लिए OTP केवल आपके द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होगा।
  • मोबाइल के मामले में, किसान पंजीकरण तक पहुँचने के लिये दाईं और तीन पंक्तियों पर क्लिक करें।
  • अपना पासवर्ड सरल रखें जैसे 1234 या अपना नाम।
  • सफलता पूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद, किसान लॉग इन करें और अपने खाते तक पहुँचने के लिये आधार कार्ड नंबर और पासवर्ड जो बनाया है उसका इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा अपनी पसंद की किस्म की माँग करें और सफल पंजीकरण का डायलॉग बॉक्स अपनी स्क्रीन पर देखें।
  • IIWBR द्वारा अगले 15 दिनों में बीज की डिलेवरी के लिए संदेश भेजा जाएगा।
  • 10 अक्टूबर 2024 के दूसरे सप्ताह तक बीजों की डिलेवरी शुरू हो जाएगी।
  • किसानों को बीज लेने संस्थान में जाना होगा। अभी तक संस्थान की ओर से बीजों की होम डिलीवरी की बात नहीं कही गई है।

किसान सोयाबीन के भाव को लेकर फ़ैल रहे भ्रामक पत्र से रहे सावधान

Leave a Comment