गेहूं की फसल में जड़ माहू कीट या पीलापन दिखाई देने पर यह करें

देश के कई क्षेत्रों में गेहूं की बुआई का काम पूरा हो गया है। ऐसे में गेहूं की फसल को कीट एवं रोगों से बचाया जा सके इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा गेहूं फसल की निगरानी की जा रही है।

इस कड़ी में कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की फसल में जड़ माहू और पीलापन को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान मौसम परिर्वतन के कारण गेहूं में जड़ माहू कीट एवं विभूति आदि किटों का प्रभाव हो सकता है।

यदि गेंहू में जड़ माहू कीट का प्रभाव एवं गेहूं में पीलापन दिखाई दें तो दवा का छिड़काव जरुर करें।

 

किसान करें इन दवाओं का छिड़काव

एमपी के सीहोर जिले के कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष भी गेहूं फसल में जड़ माहू कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा है।

गेहूं फसल के खेतों में अनेक स्थानों पर पौधे पीले होकर सूख रहे हैं।

समय पर निदान न किये जाने पर इस कीट द्वारा गेहूं फसल में बड़ी क्षति की सम्भावना रहती है।

 

किसान ऐसे करें जड़ माहू कीट की पहचान

जड़ माहू कीट गेहूं के पौधे के जड़ भाग में चिपका हुआ रहता है, जो निरन्तर रस चूसकर पौधे को कमजोर करके सुखा देता है।

प्रभावित खेतों में पौधे को उखाड़कर ध्यान से देखने पर बारीक-बारीक हल्के पीले, भूरे व काले रंग के कीट चिपके हुए दिखाई देते हैं।

मौसम में उच्च आर्द्रता व उच्च तापमान होने पर यह कीट अत्यधिक तेज़ी से फैलता है।

अनुकूल परिस्थितियाँ होने पर यह कीट सम्पूर्ण फसल को नष्ट करने की क्षमता रखता है।

 

किसान जड़ माहू कीट के नियंत्रण के लिए इन दवाओं का करें छिड़काव  

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार जिन क्षेत्रों में अभी तक गेहूं फसल की बुवाई नही की गयी है, वहाँ पर बुवाई से पूर्व इमिडाक्लोरोप्रिड 48 प्रतिशत, एफ.एस. की 01 मिली. दवा अथवा थायोमेथॉक्जॉम 30 प्रतिशत, एफ.एस. दवा की 1.5 मिली मात्रा प्रति किलोग्राम की दर से बीज उपचार अवश्य करें।

वहीं जिन क्षेत्रों में बुवाई कार्य पूर्ण किया जा चुका है और कीट प्रकोप के लक्षण प्रारम्भिक अवस्था में हैं वहाँ किसान भाई इमिडाक्लोरोप्रिड़ 17.8 एस.एल. की 80-100 मिली. मात्रा अथवा थायोमेथॉक्जॉम 25 प्रतिशत डब्लूपी की 80 ग्राम मात्रा अथवा एसिटामाप्रिड 20 प्रतिशत एस.पी. दवा की 60 ग्राम मात्रा प्रति एकड़, 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

या किसान भाई थायोमेथॉक्जॉम 30 प्रतिशत कीटनाशक की 250 मिली मात्रा को 50 किलो यूरिया खाद में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

 

यह भी पढ़ें : सरकार बना रही है किसानो की आईडी, यह होंगे फायदे

Leave a Comment