किसानो को चाहिए 20वीं क़िस्त, तो इन 5 कामो को जरूर करें

इस दिन जारी हो सकती है 20वीं क़िस्त

देश के गरीब और छोटे किसानो के लिए PM Kisan योजना, जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, वह बहुत ही काम की है।

इस योजना का लाभ पाते रहने क लिए किसनो को यह 5 जरुरी काम करना होगा, अन्यथा आपको अगली क़िस्त मिलने में दिक्कत होगी।

किसानो के खाते में जल्द ही 20वीं क़िस्त आने वाली है, पिछली 19वीं क़िस्त 24 फरवरी 2025 के दिन जारी की गई थी।

अगली 20वीं क़िस्त के लिए बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मोतिहारी में जनसभा को सम्बोधित करने जायेंगे, इसी दिन 20वीं क़िस्त जारी की जा सकती है।

इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है लेकिन यह काम जरुर करें जिससे अपनी अगली क़िस्त अटके नही।

 

इस प्रकार मिलता है लाभ

PM किसान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा छोटे एवं गरीब पात्र किसानो को साल में 2-2 हजार करके 3 किस्तों में ६००० रूपये की मदद दी जाती है।

यह पैसे सीधे किसान के खाते में DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर) के माध्यम से भेजे जाते है।

 

किसान यह जरुरी 5 काम करें

e-kyc करवाएं

PM Kisan योजना की 20वीं क़िस्त पाने के लिए किसानो को e-kyc कराना जरुरी है, इसके बिना अगली क़िस्त नही मिलेगी।

e-kyc की प्रक्रिया किसान खुद PM Kisan पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर e-kyc का विकल्प चुनकर अपना आधार नंबर दर्ज करें और फिर अपने मोबाइल पर आये OTP का सत्यापन करें, इस प्रकार आसानी से e-kyc की जा सकती है।

 

बैंक खाते से आधार का लिंक होना

किसान भाई ध्यान दें कि आपके द्वारा दिए गये बैंक खाते से आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए,

इसे जानने के लिए या बैंक खाते से आधार लिंक है या लिंक करने अपनी बैंक में जाकर लिंक करवाएं।

 

बैंक खाते की जानकारी की जाँच

किसान अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे – अकाउंट नम्बर , IFSC कोड या अन्य जानकारी सही है या गलत उसे चेक करें, आगर खाता किसी कारण बंद हो गया हो तो अपना नया खाता अपडेट करवाएं।

यह अपडेट pmkisan.gov.in पोर्टल पर ज ‘Know Your Status’ में जाकर देखें।

 

जमीनी कागजात का सही होना

कई बार जमीन से जुड़े कागजातों में कुछ गड़बड़ी होने के कारण PM किसान योजना की क़िस्त रुक सकती है,

अगर आपके जमीं से जुड़े किसी भी कागजातों में गड़बड़ है तो यह काम जल्द से करवा लें, जिससे आपकी 20वीं क़िस्त अटक न जाएँ।

 

मोबाइल नंबर का सही होना

PM किसान योजना में लाभ लेने वाले किसान भाई ध्यान देवें कि इस योजना में जो मोबाइल नंबर दर्ज किया गया या करवाया गया हो वो सही हो या फिर वह नम्बर किसी कारणवस बंद हो गया हो,

तो वेबसाइट पर जाकर अपडेट करें, क्योंकि जरुरी सुचना या OTP उसी नंबर पर आता है, इसलिए मोबाइल नंबर अपडेट होना जरुरी है।

किसानों को इन दामों पर मिलेगी यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अन्य खाद