इंदौर-उज्जैन का सूखा खत्म होगा
मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन का सूखा खत्म होने वाला है। यहां अगले 3 दिन अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है।
इन दोनों संभागों के 15 में से 8 जिलों में 14 इंच से कम पानी गिरा है। दूसरी ओर, गुना, निवाड़ी, मंडला और टीकमगढ़ में 45 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
सबसे कम बारिश के मामले में इंदौर जिला पहले नंबर पर है। सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन और खंडवा भी शामिल हैं।
उज्जैन संभाग की भी ऐसी ही तस्वीर है। इन्हीं दोनों संभाग के जिलों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हो रही है। जिससे अब इन जिलों का सूखा खत्म होने की उम्मीद है।
गुरुवार सुबह से भोपाल और इंदौर में बारिश हो रही है। नर्मदापुरम के पिपरिया में रात 12 बजे के बाद से कभी तेज, कभी धीमा पानी गिर रहा है।
आज इन जिलों में तेज बारिश के आसार
गुरुवार को जिन जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है, उनमें बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं।
वहीं, भारी बारिश वाले जिलों में इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर और शिवपुरी शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर और शिवपुरी। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की बारिश का अलर्ट
बाकी बचे जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।
15 अगस्त को अति भारी बारिश के आसार
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उज्जैन, रतलाम और धार।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
नीमच, इंदौर, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, आगर-मालवा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
हल्की बारिश का अलर्ट
बाकी बचे जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।
16 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
देवास, बड़वानी और खरगोन।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, और पांढुर्णा।
हल्की बारिश का अलर्ट
बाकी बचे जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।
इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन