मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज बारिश का दौर बना रहेगा।
शनिवार के लिए उज्जैन समेत 13 जिलों में अलर्ट है। शुक्रवार को भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश हुई है।
नर्मदापुरम में चार दिन से तवा डैम के गेट लगातार खुले हुए हैं। बुधवार को सीजन में दूसरी बार 13 में से 5 गेट खोले गए थे, जो अब तक खुले हुए हैं।
आज (शनिवार) सुबह 8 बजे तीन गेट पांच फीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं। करीब 25,800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1163.70 फीट दर्ज किया गया है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
वहीं, शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश के ऊपर से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है।
वहीं, उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इस वजह से शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई।
आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
नीमच और श्योपुर। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
24 अगस्त को भारी बारिश के आसार
भारी बारिश का यलो अलर्ट
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच और मंदसौर।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
25 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का यलो अलर्ट
भिंड, दतिया, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।