मध्यप्रदेश में विदाई से पहले मानसून एक बार फिर बरसेगा। 24 सितंबर से प्रदेश में बारिश का एक और दौर शुरू होगा।
जिससे पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग भीगेंगे।
पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में भी हल्की बारिश होगी।
24 सितंबर से नया सिस्टम
इससे पहले प्रदेश में गरज-चमक, हल्की बारिश और धूप-छांव वाला मौसम रहेगा।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार- अगले 24 घंटे (21 सितंबर) को उज्जैन, धार, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन, बैतूल में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
दूसरी ओर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में धूप निकलेगी।
इसलिए ऐसा मौसम
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, एक सिस्टम गुजरात और राजस्थान के ऊपर है, लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से बारिश का दौर नहीं रहेगा।
कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 24 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर बन सकता है।
यह भी पढ़ें : 25 अक्टूबर से MSP पर खरीदी जाएगी सोयाबीन
फिर छलकेंगे डैम-तालाब, 200 से ज्यादा बांध फुल
प्रदेश में ढाई सौ से ज्यादा डैम में से करीब 200 फुल हो चुके हैं। कई तो 8 से 10 बार गेट खुल चुके हैं।
कोलार, केरवा, बरगी, अटल सागर समेत कई डैम अभी भी ओवरफ्लो है।
आने वाले दिनों में तेज बारिश का दौर शुरू होने से डैम-तालाब फिर से छलक जाएंगे।
शुक्रवार को इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, मड़ीखेड़ा, तवा, मोहनपुरा, हलाली, मड़ीखेड़ा, अटल सागर, तिघरा, बानसुजारा, जोहिला समेत कई डैम में भी पानी का लेवल बढ़ा रहा।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में धूप निकलेगी।
गरज-चमक और हल्की बारिश
उज्जैन, धार, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन, बैतूल में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
22 सितंबर को धूप-छांव वाला मौसम
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में धूप निकलेगी।
हल्की बारिश की संभावना
देवास, विदिशा, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
23 और 24 सितंबर को बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का अलर्ट
डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा में तेज बारिश होने का अलर्ट है।
तेज धूप खिली रहेगी
ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में धूप खिली रहेगी।
हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : 25 अक्टूबर से MSP पर खरीदी जाएगी सोयाबीन