किसानों को इस दिन जारी की जाएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त

देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। केंद्र सरकार ने किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त देने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की अगली किस्त 5 अक्टूबर को जारी करेंगे। देश के लगभग 9 करोड़ 50 लाख किसानों को यह किस्त जारी की जाएगी।

 

सरकार ने किया ऐलान

किसानों को मिलने वाली यह किस्त 18वीं किस्त होगी जो प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से जारी करेंगे।

यह राशि किसानों को रबी फसलों की बुआई के लिए संसाधन जुटाने में मदद करेगी।

किसान चाहें तो इस कार्यक्रम से घर बैठे जुड़ भी सकते हैं, इसके लिए सरकार ने पंजीकरण शुरू कर दिये हैं।

 

किसानों को मिलेगी 2,000 रुपये की किस्त

5 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से किसानों को 2000 रुपये की किस्त जारी करेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18वीं किस्त का लाभ 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को मिलेगा।

प्रधानमंत्री इस दिन किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने 18 जून के दिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी।

जिसमें देश के लगभग 9 करोड़ 26 लाख किसान-भाई बहनों के बैंक खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश को मिलेगा ज्यादा डीएपी खाद

 

किसान ऐसे करें पीएम-किसान योजना के तहत ईकेवाईसी

पीएम-किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

यदि आपने इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है तो किसान पीएम किसान मोबाइल एप द्वारा चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से या सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से या पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करके अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं।

इसके साथ ही किसान योजना के तहत पोर्टल पर उनके आवेदन की स्थिति और प्राप्त हुई किस्तों की जानकारी देख सकते हैं।

  • सबसे पहले किसान भाई पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद आप होमपेज पर उपलब्ध ऑप्शन में से ‘फार्मर कॉर्नर’ सेक्शन में उपलब्ध eKYC पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक करें।
  • आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • सफल eKYC के बाद, एक मेसेज दिखाई देगा कि आपका ekyc सफलतापूर्वक हो गया है।

 

क्या है पीएम किसान योजना…?

देश के किसानों को न्यूनतम आय सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” में प्रति वर्ष लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये की राशि 3 समान किस्तों में दी जाती है।

योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को भारत सरकार के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की गई थी।

वर्ष 2018-2019 के लिए इस योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गये थे।

वहीं 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर योजना की शुरुआत की थी।

जबकि 18 जून 2024 तक इस योजना के तहत किसानों को 17 किस्त मिल चुकी है। जिससे एक लाभार्थी किसान परिवार को अब तक 34 हजार रुपये मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें : खेत के चारों तरफ घूमकर मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन

Leave a Comment