मौसम अलर्ट : 13 और 14 अगस्त 2025, इन जिलो में होगी बारिश

डिजिटल दरबार द्वारा प्रेषित : अच्छी बारिश संभव

किसान भाइयों आज वो दिन है जिस दिन का हमे कई दिनों से इंतजार था, मित्रो बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन गया है.

जो आगे जाकर 15 अगस्त से मध्यप्रदेश में भीषण बारिश करने वाला है।

हालांकि सिस्टम के बादल आज 13 अगस्त की दोपहर बाद शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़ में भारी बारिश कर सकते है।

शाम होते होते बादल भोपाल, विदिशा, हरदा, शाजापुर, राजगढ़, देवास, आगर, उज्जैन, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, बैतूल तक आयेगे।

जिससे आज कुछ देर के लिए टुकड़ों में खंड बारिश संभव है बाकी बचे जिले जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में 14 अगस्त तक इंट्री मार देंगे।

जिससे उपरोक्त सभी जिलों में 14 अगस्त 2025 को भी हल्की बारिश के चांस है, किंतु 15 अगस्त से बादल शक्तिशाली होंगे जिससे अच्छी बारिश संभव है।

source : digitaldarbar

इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन