हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

क्यों भारत के किसान इजराइल की इस तकनीक से उगाते हैं फसल?

खेती में इजराइल की तकनीक का इस्तेमाल कर भारतीय किसान भी अच्छा लाभ कमा रहे हैं.

इजराइली तकनीक से खेती करने के कारण जमीन की उत्पादकता भी बढ़ रही है.​

इजराइल अपनी तकनीक को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है चाहे फिर वो डिफेंस सिस्टम आयरन डोम हो या फिर खेती में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न नई-नई प्रणालियां.

यही कारण है कि भारत के किसानों को भी इजराइल की तकनीक अपनाने के लिए कहा जाता है.

भारत के बहुत से किसान ऐसा कर भी रहे हैं और शानदार लाभ पा भी रहे हैं.

आईए जानते हैं कौन सी हैं वह तकनीक जिनका इस्तेमाल कर भारतीय किसान शानदार कमाई कर रहे हैं.

 

जिससे होती है डबल कमाई

इजराइल में फल, फूल व सब्जियों की आधुनिक खेती के लिए कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं.

कृषि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और इजराइल के मध्य कई समझौते भी हुए हैं. इन समझौतों में संरक्षित खेती पर खास ध्यान दिया गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल से भारत के किसानों ने जो संरक्षित खेती के गुर सीखे हैं उनके चलते क‍िसी भी सीजन में कोई भी फल खाने को म‍िल जाता है.

इस टेक्निक की मदद से वातावरण को कंट्रोल किया जाता है और खेती की जाती है.

 

फसल अनुसार तैयार किया जाता है वातावरण

इसके तहत कीट अवरोधी नेट हाउस, ग्रीन हाउस, प्लास्टिक लो-हाई टनल और ड्रिप इरीगेशन आता है.

बाहर का मौसम चाहें कैसा भी हो लेकिन इस तकनीक के जरिए फल, फूल और सब्जियों के अनुसार वातावरण तैयार कर दिया जाता है.

जिसके चलते किसान भाई बहुत सी फसलें उगा रहे हैं और उन्हें अच्छे दामों में बेच रहे हैं.

किसानों को कई फसलों के दाम तो दोगुने भी मिल जाते हैं.

जानकारों की मानें तो इस खेती को विश्व की सभी प्रकार की जलवायु जैसे शीतोष्ण, सम शीतोष्ण कटिबंधीय, उष्णकटिबंधीय इत्यादि में अपनाया जा सकता है.

इसके अलावा संरक्षित खेती के चलते जमीन की उत्पादकता में काफी इजाफा होता है.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन