हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कल जारी की जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं क़िस्त

किसान काफी वक्त से पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे.

हालांकि, भूलेखों के सत्यापन के चलते इस किस्त को जारी करने में देरी हुई.

इन किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को 14वीं किस्त जारी करने वाले हैं.

 

कहीं आप तो शामिल नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे जारी होने वाली है.

राजस्थान के जालौर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी माध्यम से 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये अधिक की रकम ट्रांसफर करेंगे.

किसान काफी वक्त से 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, भूलेखों के सत्यापन के चलते इस किस्त को जारी करने में देरी हुई.

 

इन किसानों के खाते में नहीं आएगी PM KISAN की 14वीं किस्त

भूलेखों के सत्यापन में जमीन का रिकॉर्ड गलत पाए जाने पर किसानों को इस योजना की लाभार्थी सूची से हटाया जाएगा.

वहीं, ई-केवाईसी अपडेट नहीं होने पर भी आप 14वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप किसानी करते हैं, लेकिन किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हैं तो भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे.

आप केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

वहीं, अगर आपको सरकार से पेंशन मिलती है तो भी आप इस योजना के योग्य नहीं माने जाएंगे.

 

बेनेफिशियरी लिस्ट में चेक करें नाम

  • सबसे पहले PM KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. इस दौरान अगले पेज पर कुछ डिटेल मांगी जाएगी.
  • इन डिटेल्स को भरने के बाद बेनेफिशियरी लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी.
  • अगर आप इस योजना के पात्र हैं और सरकार की गाइडलाइन को फॉलो किया है तो सामने खुली लिस्ट मेें आपको अपना नाम दिख जाएगा.

 

इन हेल्पलाइन नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क

इस योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या आने पर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिये आवेदन करें किसान