इस साल गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है।
इस तरह से गेहूँ की खरीदी 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। किसान गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक करा सकते हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की MSP पर गेहूं खरीदी का अंतिम दौर चल रहा है। इस साल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है।
जिसके लिए राज्य के लगभग 15 लाख से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमें अब तक राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 6 लाख से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की गई है।
मध्य प्रदेश में 5 मई 2025 तक गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। ऐसे में जिन किसानों ने अब तक गेहूं नहीं बेचा है वे किसान 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक कराकर अपना गेहूं बेच सकते हैं।
एमपी के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक 6 लाख 44 हजार 878 किसानों से 56 लाख 85 हजार 477 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है।
किसानों को उपार्जित गेहूँ का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। अभी तक लगभग 4000 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है।
इस तरह से गेहूँ की खरीदी 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। किसान गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक करा सकते हैं।
5 मई तक किया जाएगा गेहूं उपार्जन का काम
23 अप्रैल के दिन मंत्रालय में हुई खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चल रही गेहूं उपार्जन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीदी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता का पालन किया जाए और किसानों को गेहूं उपार्जन का भुगतान कम से कम समय में कर दिया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की अवधि 30 अप्रैल तक करें।
इस अवधि तक बुकिंग कराने वाले सभी किसानों से गेहूं उपार्जन का समस्त कार्य 5 मई 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए।
किसान यहां से करें स्लॉट बुक
जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा लिया है वे किसान खरीद केंद्र पर उपज बेचने के लिए स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे एवं उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं।
स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाईल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करना होगी।