पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्‍कीम के लिए कैसे करें आवेदन ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का इस्तेमाल (आवेदन) पशुपालन व मछलीपालन के काम में सामने आने वाली विभिन्न जरुरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.

 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

देश में भारत सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Pashu Kisan Credit Card Scheme) की शुरुआत की थी.

यह स्कीम में सभी पशुपालन करने वाले किसानों को ध्यान रखकर लाई गई थी.

इस कार्ड का मकसद पशुपालन करने वाले किसानों के व्यापार विस्तार में मदद करना है.

 

देखें क्या है स्कीम

किसान इस कार्ड का इस्तेमाल पशुपालन व मछलीपालन के काम में सामने आने वाली विभिन्न जरुरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो गाय, बकरी, भैंस, मुर्गी या मछली पालन के कार्य में लगे हैं.

सरकार इस योजना के तहत पशुपालकों को 3 लाख रुपये तक का लोन देती है.

1.6 लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है.

 

ऐसे लें सकते है फायदा

सरकार एक भैंस के लिए 60,000, 1 गाय के लिए 40,000, एक मुर्गी के लिए 720 रुपये और एक भेड़/बकरी के लिए 4000 रुपये का लोन देती है.

यह लोन आपको बैंक या वित्तीय संस्थान पशु किसान क्रेडिट कार्डधारकों को केवल 4 फीसदी पर मिल जाता हैं.

पशुपालकों को 6 बराबर किस्तों में लोन मिलता है. किसानों को ये लोन 5 साल के अंदर लौटाना होता है.

आमतौर पर बैंक किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देते हैं, लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के मामले में सरकार की ओर से पशुपालकों को 3 फीसदी की छूट मिलती है.

 

ये है स्कीम के फायदे

आपको बता दें कि किसानों को जरूरत के समय आसानी से सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है.

ऐसे में वह कर्ज के जाल में फंसने से बच जाते हैं. पशुपालक इस कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

साथ ही किसान साहूकारों से बचे रहते हैं और उन्हें अपनी जमीन या अन्य संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती है.

 

ऐसे करें कार्ड के लिए अप्लाई

आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. बैंक से आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा.

इस फॉर्म को भरकर जमा करना होगा. आपको केवाईसी (kyc) के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे.

अगर आप बैंक नहीं जा सकते तो आप किसी सीएससी केंद्र (CSC Centre) में जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं.

आपके फॉर्म भरने के बाद दस्तावेजों की जांच होगी और अगर आप पात्र हुए तो 15 दिन के अंदर आपका किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.

 

ये दस्तावेज जरूरी
  • आपको इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के लिए किसान का आधार कार्ड (Aadhar Card),
  • पैनकार्ड (Pan Card),
  • मवेशी का हेल्थ सर्टिफिकेट (Cattle Health Certificate),
  • किसान का वोटर आईडी (Farmer’s Voter ID),
  • बैंक अकाउंट (Bank Account),
  • जमीन के कागजात (Land Documents) व
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़ें : 25 अक्टूबर से MSP पर खरीदी जाएगी सोयाबीन

Leave a Comment