हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

खेती के लिए उन्नत कृषि उपकरण और उनकी विशेषताएं

 

खेती के लिए उन्नत कृषि उपकरण

 

आज के इस लेख में धान के कटाई के लिए कौन-सी उन्नत मशीनों का उपयोग किया जाता है.

उसके बार में हम बात करेंगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं खेती के विभिन्न चरणों में मशीनीकरण का बहुत महत्व होता है.

क्योंकि इसके उपयोग से किसान को खेती में सहूलियत मिलती है. इससे फसल उत्पादन भी समय पर हो जाता है.

तकनीकी और प्रौद्योगिकी के विकास ने आज खेती के स्वरूप को बदल के रख दिया है.

खेती के लिए जुताई करना हो या कटाई सभी प्रकार के कृषि कार्यों में मशीनों का प्रयोग किया जाता है.

 

ट्रैक्टर

किसानों के लिए ट्रैक्टर एक अहम् उपकरण है. ट्रैक्टर खेती में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली मशीन है.

ट्रैक्टर का उपयोग खेत की जुताई से लेकर अनाज के भंडारण तक में किया जाता है.

 

कल्टीवेटर

कल्टीवेटर का प्रयोग खेत की जुताई के बाद खेत में ढेलों को तोड़ने, मिट्टी को भुरभुरी करने और खेत में सूखी घास और जड़ों को ऊपर लाने के लिए किया जाता है.

इस मशीन का प्रयोग कतार युक्त फसलों में निराई हेतु भी किया जा सकता है.

 

पडलर

पडलर मशीन का उपयोग धान की खेती में अधिक उपयोग किया जाता है.

बता दें इसका उपयोग खेत की गीली मिटटी की जुताई के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

जो कि धान की फसल में रोपाई पद्धति के लिए आवश्यक होती है.

उन्नत पडलर का उपयोग खरपतवारों को नष्ट करने, पानी का जमीन के अंदर ज्यादा रिसने को कम करने एवं धान के पौधों की रोपाई हेतु उपयुक्त परिस्थिति बनाने के लिए भी किया जाता है.

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से कटाई और सफाई का काम एक साथ किया जा सकता है.

इस मशीन की मदद से धान, सोयाबीन, कुसुम, सरसों आदि की कटाई और सफाई का कार्य कर सकते हैं.

इसमें समय और लागत, दोनों बहुत कम लगती है.

source

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे