हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

खेत से ब्रोकली तोड़ने के मिलेंगे 63 लाख सालाना

 

फूड कंपनी दे रही है शानदार ऑफर

 

हम जिस जॉब ऑफर की बात कर रहे हैं, वह लंदन के लिंकनशायर में स्थित टीएच क्लेमेंट्स व सन लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित की गई है, कंपनी ने बताया कि सभी वर्कर्स को सब्जियों को तोड़ने के आधार पर आय प्रदान की जाएगी।

दरअसल, इस कंपनी में वर्कर्स की कमी होने की वजह से कम्पनी द्वारा इस विशेष जॉब का ऐड इंटरनेट पर पोस्ट किया गया है।

जिसके अंतर्गत कहा गया कि इस कंपनी को सब्जी तोड़ने वाले कर्मचारियों तथा ब्रोकोली काटने वाले व्यक्तियों की आवश्यकता है।

चुने गए उम्मीदवारों को 1 घंटे के हिसाब से 30 पाउंड अर्थात 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।

यानी इस विज्ञापन के मुताबिक वहाँ 1 दिन में 8 घंटे व एक हफ्ते में 5 दिन तक काम करने पर कर्मचारी को 12 सौ पाउंड की आमदनी हो जाएगी।

 

देखे विडियो 

 

video source : Aaj Tak

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा

 

यह भी पढ़े : खेत मे भर गया इतना पानी, कि नाव से मक्का निकलना पड़ा

 

शेयर करे