हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि कल

04 मार्च 2022

 

 

पंजीयन की अंतिम तिथि

 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्यन पर एफएक्यूर गुणवत्ताक के अनुसार गेहूं की खरीदी की जाएगी।

इसके लिए किसान पंजीयन केंद्रों पर पंजीयन 5 मार्च तक करा सकते हैं। जिले में 68 केंद्रों पर पंजीयन हो रहा है।

पंजीयन केंद्रों पर पंजीन फार्म निशुल्क उपलब्धत है।

आवेदन पत्र की पूर्णता कर पंजीयन फार्म के साथ मोबाइल नंबर, बैक खाता नंबर, आइएफएससी कोड सहित ऋण पुस्तिका, समग्र आईडी तथा आधार नंबर फार्म के साथ संलग्नफ करना अनिवार्य है।

जिले के समस्तर किसान समर्थन मूल्यर पर गेहूं बेचने हेतु नजदीकी पंजीयन केंद्र पर पंजीयन करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद पंजीयन मान्ये नहीं होंगे।

 

रबी विपणन वर्ष 2022-23 की फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित

मंदसौर। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में फसलों का समर्थन मूल्ये निर्धारित किया गया है।

इसमें गेहूं 2015 रुपये प्रति क्विंटल, जौ 1635 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5230 रुपये, मसूर 5500 रुपये, सरसो 5050 रुपये एवं कुसुम 5441 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

जो किसान उपज को समर्थन मूल्यों पर विक्रय करना चाहते हैं, वह निर्धारित केंद्रों पर पंजीयन करा सकते हैं।

 

एमपी ई उपार्जन 2022 पंजीकरण के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक की  समग्र आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • ऋणपुस्तिका
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 

एमपी ई उपार्जन प्रोसेस

एमपी ई उपार्जन के अंतर्गत 6 स्टेप हैं। इन 6 स्टेप में किसान द्वारा माल खरीदने, बेचने और परिवहन आदि शामिल किए गए हैं। यह 6 स्टेप कुछ इस प्रकार हैं:–

  • सर्वप्रथम किसान को खरीद केंद्र पर जाना होगा। खरीद केंद्र पर जाकर किसान को अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • पंजीकरण के उपरांत किसान को एक रजिस्ट्रेशन कोड प्रदान कर दिया जाएगा।
  • इसके पश्चात किसान को गेहूं की खरीद की तिथि की जानकारी प्रदान करने के लिए एसएमएस भेजा जाएगा।
  • अब किसान को खरीद केंद्र पर एसएमएस के माध्यम से दी गई तिथि पर जाना होगा।
  • उसके पश्चात किसान से गेहूं की खरीद कर ली जाएगी और इस खरीद के प्रमाण के तौर पर एक रिसिप्ट प्रदान की जाएगी।
  • इसके पश्चात किसान के खाते में गेहूं खरीद की राशि वितरित की जाएगी।

 

मध्य प्रदेश में एमएसपी पर हुई गेहूं की खरीद
रबी मार्केटिंग सीजन  खरीद  (LMT)
2012-13 85.07
2013-14 63.55
2014-15 71.89
2015-16 73.09
2016-17 39.92
2017-18 67.25
2018-19 73.13
2019-20 67.25
2020-21 129.42
2021-22 128.16
Source: Food Corporation of India

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : भिंडी की उन्नत खेती के लिए अपनाएं ये विधि

 

शेयर करे