फेंगल तूफ़ान के असर से पूरे एमपी में छाए बादल

मध्यप्रदेश में इस समय 2 तरह का मौसम है। ‘फेंगल’ तूफान की वजह से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और रात का टेम्परेचर 6 डिग्री तक बढ़ गया है।

दूसरी ओर, बर्फीली हवाओं की वजह से ग्वालियर-चंबल ठिठुर रहे हैं। अगले 2-3 दिन तक तूफान का असर रहेगा।

बादल छाए रहेंगे और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में फिर से सर्दी बढ़ जाएगी।

 

6° तक बढ़ाया रात का पारा

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, जब भी बादल रहते हैं तो रात के तापमान में गिरावट की बजाय बढ़ोतरी होती है। इस समय भी ऐसा ही मौसम है।

पिछली 2 रात से भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत कई शहरों में पारे में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, ठिठुरन की वजह सर्द हवाएं हैं। अभी प्रदेश में औसत 8 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चल रही हैं।

 

बादल छाए रहेंगे, पर बारिश के आसार नहीं

मंगलवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे।

मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड में भी बादल रहे, जबकि मालवा-निमाड़ में भी कभी बादल तो कभी मौसम साफ रहा।

वैज्ञानिक यादव के अनुसार, अगले 2 दिन तक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं है।

 

इस बार कड़ाके की ठंड और मावठा दोनों गिरेगा

प्रदेश में इस बार 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दौर आएगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। इन्हीं 40 दिनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाएं की भी स्थिति रह सकती है।

सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में रहेगी। वजह बर्फीली हवाएं सीधे आना है। दूसरे पखवाड़े में ही मावठा यानी, बारिश भी हो सकती है।

हालांकि, इससे पहले नवंबर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में तो 36 साल का रिकॉर्ड टूटा है।

इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा, लेकिन कड़ाके की ठंड दिसंबर में पड़ेगी।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, इस बार ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग सबसे ज्यादा ठिठुरेंगे। यहां कोल्ड वेव यानी सर्द हवाएं भी चलेंगी।

 

इन शहरों में रात का टेम्परेचर 12 डिग्री से नीचे

सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के कई शहरों में रात के टेम्परेचर में बढ़ोतरी देखने को मिली। उज्जैन में तो 6.2 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद तापमान 16 डिग्री पर आ गया।

भोपाल में 4.3 डिग्री, इंदौर में 3.3 डिग्री, पचमढ़ी-सागर में 3 डिग्री, रायसेन में 3.4 डिग्री, दमोह में 3.2 डिग्री, उमरिया में 2.1 डिग्री तक टेम्परेचर बढ़ गया।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की रात में नौगांव में 8.1 डिग्री, पिपरसमा में 9 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.5 डिग्री, रीवा में 10 डिग्री रहा।

नरसिंहपुर, खजुराहो, रायसेन, सतना, खंडवा, राजगढ़, खरगोन, सीधी में भी पारा 12 डिग्री से नीचे ही रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 12.8 डिग्री, इंदौर में 16.5 डिग्री, ग्वालियर में 10.7 डिग्री, उज्जैन में 16 डिग्री और जबलपुर में तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

यह भी पढ़ें : क्या 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल सकता है सोयाबीन का दाम?

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment