मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए किसानों के नुकसान की भरपाई कराई जा रही है. 25 लाख किसानों की फसल नुकसान के बीमा दावों का भुगतान किया गया है.
प्राकृतिक आपदा से फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार पीएम फसल बीमा योजना चला रही है. इस योजना के जरिए किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में फसल बीमा योजना के जरिए फसलों का बीमा कराने वाले 25 लाख से अधिक किसानों को बीमा की राशि भुगतान की गई है.
यह राशि खरीफ सीजन की फसलों के बीमा की मिली है. जबकि, रबी सीजन के लिए किसानों ने 41 लाख हेक्टेयर फसलों का बीमा करा लिया है.
रबी सीजन की 41 लाख हेक्टेयर फसल का बीमा हुआ
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसानों के हित में कई नवाचार किऐ जा रहे हैं और उपलब्धियां हासिल हो रहीं हैं.
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए किसानों के नुकसान की भरपाई कराई जा रही है.
खरीफ सीजन की फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 थी.
इस अवधि के दौरान फसलों का बीमा कराने वाले किसानों को नुकसान दावों का भुगतान किया गया है.
किसानों के खाते में पहुंचे 755 करोड़ रुपये
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन करने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई की गई है.
योजना के तहत राज्य के 25.79 लाख किसानों को फसल नुकसान के एवज में 755 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
कृषि विभाग ने कहा है कि किसानों को शीघ्रता से हरसंभव बीमा दावों के भुगतान करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
41 लाख हेक्टेयर फसलों का बीमा
मध्य प्रदेश के कृषि विभाग के अनुसार रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 में बड़ी संख्या में किसानों ने फसल बीमा के लिए आवेदन किए.
आंकड़ों के अनुसार 41.49 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों का बीमा किया गया है.
रबी सीजन की फसलों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर मध्य प्रदेश में 15 जनवरी 2025 कर दिया गया था.
रबी फसलों के लिए प्रीमियम घटाया
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने किसानों को रबी सीजन की बुवाई की शुरुआत के साथ ही किसानों को फसल बीमा कराने की सलाह दी है.
किसान न्यूनतम प्रीमियम दर पर फसल बीमा करवा कर अपनी फसलों को सुरक्षित कर सकते हैं.
मंत्रालय ने रबी फसलों और बागवानी फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम खरीफ की तुलना में कम है.
- खरीफ फसलों के लिए किसानों को बीमा का 2 फीसदी प्रीमियम चुकाना पड़ा है.
- रबी फसलों के लिए किसानों को कुल बीमा राशि का 1.5 फीसदी प्रीमियम चुकाना है.
- बागवानी और कमर्शियल फसलों का बीमा कराने के लिए किसानों को कुल राशि का 5 फीसदी प्रीमियम चुकाना होगा.
कृषि क्षेत्र के लिए 10 बड़े ऐलान, जानें किसानों को क्या-क्या मिला?