पीएम किसान एआई-चैटबॉट हुआ लॉन्च, असुविधाएं होगी हल

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री ने कृषि भवन में “PM Kisan AI Chatbot (Kisan e-Mitra)” को लॉन्च करते हुए कहा कि किसानों को होने वाली असुविधाओं का हल करने के लिए ये बेहद कारगर साबित होगा.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज AI Chatbot लॉन्च किया, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हिस्सा है.

AI Chatbot का उद्घाटन पीएम-किसान योजना को अधिक प्रभावी बनाने और किसानों को उनके प्रश्नों का त्वरित, स्पष्ट और सटीक उत्तर देने में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

जल्द 22 भाषाओं में होगा उपलब्ध

इस दौरान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को तकनीक से जोड़ने का यह महत्वपूर्ण कदम किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने वाला है.

कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे शासन के तहत तकनीक का उपयोग बढ़ावा देने का आह्वान किया है और आज की गई कार्रवाई इसमें सफल होगी.

ड्रोन के माध्यम से खेती करने की तकनीक का प्रभाव है, जिससे युवा कृषि की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

यही कारण है कि देश भर में कृषि क्षेत्र में नए-नए उद्यम शुरू हो रहे हैं.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने राज्य के अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को AI चैटबॉट का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दें,

उचित निगरानी रखें और प्रारंभिक दौर में आने वाली समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करें.

उन्होंने इस पहल को मौसम, फसल नुकसान और मृदा की स्थिति, बैंक भुगतान, आदि से जोड़ने पर बल दिया.

जल्द 22 भाषाओं में होगा उपलब्ध

AI Chatbot को पीएम-किसान शिकायत प्रबंधन प्रणाली में शुरू करने का उद्देश्य किसानों को एक सुलभ और सरल प्लेटफार्म देना है.

AI Chatbot अपने विकास के पहले चरण में किसानों को उनके आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण, अपात्रता की स्थिति और अन्य योजना-संबंधी अपडेट प्राप्त करने में सहायता करेगा.

पीएम-किसान लाभार्थियों की भाषाई और क्षेत्रीय विविधता को पूरा करते हुए AI Chatbot को पीएम-किसान मोबाइल एप में भाषिनी के साथ एकीकृत किया गया है.

फिलहाल चैटबॉट छह भाषाओं में उपलब्ध है. जिनमे अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल शामिल हैं.

जल्द ही ये देश की 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment