कमाई पर नहीं पड़ेगा असर
अगर आप किसान है और नवंबर में आप गेहूं की बुवाई नहीं कर पाएं हैं तो चिंता न करें. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर में भी देरी से बुवाई करना फायदेमंद हो सकता है, यदि आप सही “पछेती” गेहूं की किस्म का चयन करें.
इस खबर में जानिए वो उन्नत किस्में जो अभी भी बोई जा सकती हैं, और अच्छी तैयारी और सही तरीके से बोने पर उत्पादन भी अच्छा मिलेगा.
गेहूं की खेती के लिए नवंबर का महीना सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस दौरान ज्यादातर किसान अपने खेतों में गेहूं की बुवाई पूरी कर लेते हैं.
समय पर बुवाई करने से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त होता है. लेकिन कई बार किसान किसी कारण से समय पर बुवाई नहीं कर पाते हैं.
ऐसे में यदि कोई किसान अपने खेत में पछेती गेहूं की बुवाई करना चाहता है, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.
समय बीतने के बाद सामान्य फसल की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करना कठिन हो जाता है.
दिसंबर में भी कर सकते हैं बुवाई
आजमगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश बताते हैं कि गेहूं की बुवाई के लिए नवंबर सबसे अनुकूल माना जाता है.
इस समय अधिकांश किसान अपने खेतों में बुवाई कर चुके होते हैं, लेकिन कुछ किसान समय पर बुवाई नहीं कर पाते हैं.
ऐसे किसानों के लिए पछेती किस्मों का चुनाव करना बेहद जरूरी है. उन्नत किस्म के बीज का उपयोग करने से किसान दिसंबर में भी बुवाई कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.
गेहूं को बेहतरीन पछेती किस्में
डॉ. अखिलेश के अनुसार देर से बुवाई करने वाले किसानों के लिए
- डीडीबीब्ल्यू 14,
- एचडी 3298 और
- डीडीबीब्ल्यू 373 जैसी किस्में
सबसे बेहतर साबित हो सकती हैं. इन किस्मों की बुवाई 20 दिसंबर या उसके बाद भी की जा सकती है.
Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!
