हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

31 दिसंबर से पहले हर हाल में 2 काम कर लें किसान

सरकार के सख्त निर्देश

 

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त के बाद से ही किसानों की संख्या कम हो रही है.

2 करोड़ लोग PM Kisan Yojana से बाहर हो चुके हैं.

अगर इस स्कीम से जुड़े रहना चाहते हैं तो 31 दिसंबर तक ये 2 काम कर लें.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छोटे और सीमांत किसानों के लिए आर्थिक सश्क्तिकरण की योजना कहते हैं.

साल 2018 में शुरू हुई इस योजना से अभी तक 11 करोड़ किसान लाभान्वित हो चुके हैं.

अभी तक 12 किस्तों में दो-दो हजार रुपये सीधा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं, लेकिन जैसे-जैसे स्कीम अपनी अगले चरण में बढ़ रही है.

किसानों की संख्या भी कम होती जा रही है. खासतौर पर 11वीं किस्त के बाद से लाभार्थी किसानों का आंकड़ा कम हुआ है.

12वीं किस्त के दौरान किसानों की संख्या 8,000 करोड़ के आस-पास ही रह गई, जिनके खाते में 16,000 करोड़ रुपये की रकम जारी की गई थी.

इसके पीछे कारण है कि लाभार्थियों का वेरिफिकेशन.

 

दरअसल पीएम किसान स्कीम सिर्फ छोटे किसानों के लिए है, लेकिन पात्रता और नियमों के खिलाफ जाकर कुछ लोगों ने गलत तरीके से एक स्कीम की 2,000 रुपये की किस्तें उठाई हैं.

यही वजह है कि किसानों की पहचान के लिए 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी और भूमि आलेखों का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए है.

बता दें कि लाभार्थी किसानों की पहचान होने के बाद ही 13वीं किस्त खाते में जमा की जाएगी, इसलिए जल्द से जल्द इन दोनों कामों को निपटा कर अपना Beneficiary Status Check कर लें.

 

इस काम के बिना नहीं मिलेगा पैसा

केंद्र और राज्य सरकारों ने पीएम किसान योजना से जुड़े रहने के लिए ई-केवाईसी यानी Know You Customer के वेरिफिकेशन की प्रोसेस को अनिवार्य कर दिया है.

ये स्कीम सिर्फ छोटे किसानों के लिए है, जबकि कुछ इनकम टैक्स भरने वाले लोग भी इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं, इसलिए अपने लाभार्थियों की पहचान के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. ये काम बेहद आसान है.

आप चाहें तो ई-मित्र केंद्र, सीएससी सेंटर या फिर आप खुद भी pmkisan.gov.in  की साइट पर विजिट करके खुद अपने बैंक खाते और आधार से लिंक कर सकते हैं.

 

13वीं किस्त के लिए ये काम है अनिवार्य

कई किसान ऐसे भी हैं, जो पीएम किसान योजना के लाभार्थी तो हैं, लेकिन अपनी खेती के कागजों का सत्यापन नहीं करवा रहे और इसी वजह से 11वीं, 12वीं और अब आने वाली 13वीं किस्त भी अटक सकती है.

आपको बता दें कि 13वीं किस्त के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के सख्त निर्देश हैं कि जल्द से जल्द लैंड रिकॉर्ड्स का वेरिफिकेशन यानी हर किसान की खेती वाली जमीन के कागजातों (खसरा, खतौनी, बी-1) का वेरिफिकेशन किया जाए.

पीएम किसान योजना के नियमों को मुताबिक, 2 हेक्टेयर या इससे कम जमीन वाले किसान ही 2,000 रुपये की किस्तों के असली हकदार हैं.

यदि आप भी इस योजना के पात्र हैं, जो जल्द से जल्द अपने नजदीकी जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर लें.

 

यहां फोन करके संपर्क करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्रालय ने ई-मेल आईडी और फोन नंबर जारी किए हैं.

यदि किसान की कोई समस्या है तो pmkisan-ict@gov.in पर लिखकर मेल कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800-115526 या फिर 011- 23381092 पर भी कॉल करके आ रही परेशानी को दूर कर सकते हैं.

इन नंबरों पर कॉल करने पर किसान से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. ये पूरी तरह टोलफ्री हैं.

 

कहीं आपका नाम भी ना कट जाएं

पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची लगातार अपडेट की जा रही है.

करीब 1.86 करोड़ किसानों को इस स्कीम से बाहर कर दिया है, इसलिए लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करते रहें.

इसके लिए ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाकर Status Check के ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर किसान अपना लाभार्थी स्टेटस जान सकते  हैं.

यह भी पढ़े : जानें किसकी अटकेगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त

 

यह भी पढ़े : अगर लिखा है ये तो आएगी सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त

 

शेयर करें