हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान जरूर उठाएं दुनिया की सबसे बड़ी DBT स्कीम का फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी DBT स्कीम है.

जिसके माध्यम से किसानों को सालाना 6000 रुपयों का आर्थिक लाभ प्रदान किया जा रहा है.

केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है.

जिनका उद्देश्य खेती में किसानों की मदद करने साथ-साथ आर्थिक तौर पर भी उनकी मदद करना है.

इसी कड़ी में सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी चलाती है.

जिसके तहत किसान भाइयों को हर साल 6 हजार रुपये प्रदान करती है.

इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम भी कहा जाता है.

 

सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम

बता दें कि सरकार की ओर से अभी तक योजना के तहत 14 किस्तें भेज दी गई हैं. अब किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

जिसे नवंबर माह के अंत तक किसानों के खाते में भेजा जा सकता है.

यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो तुरंत कर लें.

पंजीकरण करते समय किसान भाई कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. जिससे आपके बैंक अकाउंट में रुपये आ जाएं.

रजिस्ट्रेशन करते वक्त किसान भाई अपना नाम, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, जेंडर, आधार कार्ड नंबर, पते को चेक कर लें.

इसके अलावा किसान भाइयों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो जल्द करा लें.

नियमों के मुताबिक योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी के लिए  ई-केवाईसी कराना जरूरी है.

ई-केवाईसी के लिए  किसान भाई आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं.

ऐसे ले सकते हैं मदद

अगर किसान भाइयों को आवेदन करते समय किसी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है तो वह ज्यादा जानकारी के लिए ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क भी कर सकते हैं.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन