मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक हो सकती बारिश

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश होगी।

यहां 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है।

लेकिन हालात अब भी बिगड़े हुए हैं। बुधवार को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना समेत कई जिलों में सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया।

कई रास्ते बंद रहे तो नर्मदा समेत अन्य नदियां उफान पर रही। इससे रास्ते भी बंद हो गए। गुरुवार को 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। शिवपुरी में स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

 

भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश होगी।

यहां 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।

 

सिस्टम कमजोर होते ही थमेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के बीचोंबीच में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की एक्टिविटी देखने को मिली।

इस वजह से बारिश हुई। हालांकि, इसके बाद सिस्टम कमजोर होगा और भारी बारिश का दौर थमेगा।

 

सामान्य से 37% तक ज्यादा पानी गिरा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37% तक ज्यादा पानी गिर चुका है।

टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है, जबकि इंदौर में 10 इंच पानी भी नहीं गिरा है।

वहीं, भोपाल और जबलपुर में सीजन की आधी बारिश हुई है। प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी।

ब से अब तक औसत 27.7 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 17.2 इंच पानी गिरना था।

इस हिसाब से 10.5 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है।

इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन