हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?

 मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश और लू का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम.

 

कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट

Weather Update Today : मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है. कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं लू चल रही है. मौसम विभाग ने आज एमपी के 30 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

जबकि प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं जहां लू चलने की संभावना है. खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

आईएमडी के अनुसार एपमी में इस सप्ताह मानसून आ सकता है. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां 17 जून से मानसून सक्रिय हो सकता है.

 

अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार,  उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट,पन्ना,दमोह,सागर और पांढुर्ना में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना और मैहर में लू चलने की संभावना है.

यह भी पढ़े : कृषि मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने ली बैठक, क्या होगी प्राथमिकता