हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

KCC : किसान फ्री में बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड

 

सरकार की तरफ से मिलती हैं तमाम सुविधाएं

 

केसीसी सिर्फ कृषि कार्यों तक सीमित नहीं है. पशुपालन और मछलीपालन करने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

 

किसानों को खेती के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने और साहूकारों के चंगुल से मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार किसान क्रेडिक कार्ड योजना लेकर आई थी.

पिछले दो साल में ही करीब 2.25 करोड़ किसानों को केसीसी जारी किया गया है.

पहले केसीसी बनवाने के लिए कुछ पैसे लगते थे, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए केसीसी को बनवाना फ्री कर दिया है.

 

केसीसी सिर्फ कृषि कार्यों तक सीमित नहीं है. अगर आप पशुपालन और मछलीपालन करना चाहते हैं तो आपको दो लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है.

अगर आपके पास अपनी जमीन नहीं है और दूसरे की जमीन पर खेती, पशुपालन या मछलीपालन करना चाहते हैं, तब भी आप इसका लाभ उठा सकते हैं.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल होनी चाहिए.

60 साल से अधिक के व्यक्ति के लिए एक को-अप्लीकेंट भी लगता है. को-अप्लीकेंट की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

 

कैसे बनवा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड?

केसीसी बनवाने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट पर जाएं.

यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.

फॉर्म को अपनी खेती योग्य जमीन के दस्तावेज और फसल के विवरण के साथ भरें.

आपका किसी अन्य बैंक या शाखा में पहले से किसान क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए.

फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक शाखा में जाकर जमा करें.

 

क्या चाहिए होंगे डॉक्यूमेंट्स?

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कोई पहचान पत्र होना चाहिए. वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

एड्रेस प्रूफ के लिए पहचान पत्र के लिए जमा किया गय दस्तावेज भी मान्य होता है. आप अलग से भी वोटर्ड कार्ड या पासपोर्ट या आधार कार्ड दे सकते हैं.

केसीसी की सुविधा आपको किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक या ग्रामीण बैंक से मिल सकती है.

एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक के अलावा अन्य बैकों से भी केसीसी की सुविधा ले सकते हैं.

 

किसान क्रेडिट कार्ड क्यों है जरूरी?
  • केसीसी के माध्यम से आप संस्थागत लोन ले सकते हैं.
  • केसीसी के लोन पर फसल बीमा की सुविधा मिलती है.
  • तीन साल तक की अवधि के लिए किसान लोन ले सकते हैं.
  • केसीसी धारक राष्ट्रीय फसल बीमा योजना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी ले सकते हैं.
  • समय से पहले कर्ज चुकाने पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट दी जाती है.
  • 3 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए 2 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष छूट देने का प्रावधान है.
  • लोन पर बचत खाते की दर पर ब्याज दिया जाता है.

 

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं?
  • 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत नहीं है.
  • केसीसी से खेती से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं. बाद में फसल बेचकर लोन चुका दें.
  • केसीसी लेने पर अब फसल बीमा कराना स्वैच्छिक हो गया है.
  • केसीसी अब डेयरी और मछलीपालन के लिए भी मिल रहा है.

यह भी पढ़े : PM Kisan : eKYC की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे