मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से बारिश थम गई है। दिन में गर्मी और उमस बढ़ गई है।
सोमवार को ग्वालियर में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि 20 शहरों में टेम्प्रेचर 30 डिग्री पार रहा।
अगले 4 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 1-2 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं जताया है।
20 शहरों में पारा 30 डिग्री पार
पिछले चार दिन से प्रदेश में मानसून ब्रेक है, जो अगले 3 से 4 दिन और रहेगा।
इसके बाद जबलपुर-शहडोल संभाग के जिलों में एक्टिविटी होगी, जो मध्यम से भारी बारिश कराएगी।
इसके साथ ही मानसून ब्रेक खत्म हो जाएगा। बता दें कि सीजन में दूसरी बार मानसून ब्रेक हुआ है।
इससे पहले 5 से 17 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहा था।
अभी बारिश का कोई सिस्टम नहीं
IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी प्रदेश में कोई मानसूनी सिस्टम एक्टिव नहीं है।
इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क है। हालांकि, कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है।
1-2 सितंबर को जबलपुर-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
MP के पश्चिमी हिस्से में 15% कम बारिश
बारिश का दौर थमने से सामान्य बारिश के आंकड़े में गिरावट हो रही है। प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 12% कम हो गया है।
पूर्वी हिस्से में 9 कम और पश्चिमी हिस्से में यह आंकड़ा 15% कम है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है।
यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 41 इंच से अधिक है।
- सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
- दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।
इन जिलों में कम बारिश
- खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।
मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
प्रदेश में मिला-जुला मौसम रहेगा। कहीं तेज धूप रहेगी तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी मौसम साफ रहेगा। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: बारिश होने के आसार नहीं है। दिन में कभी तेज धूप तो कभी छांव वाला मौसम रहेगा।
- इंदौर: मौसम साफ रहेगा। इससे गर्मी का असर बढ़ा रहेगा।
- ग्वालियर: तेज धूप निकलने का अनुमान है। बारिश होने के आसार नहीं है।
- जबलपुर: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। बारिश होने का अनुमान नहीं है।
- उज्जैन: मौसम साफ रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।