हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्यप्रदेश पहुंचा मानसून, इन जिलों में होगी जमकर बारिश

कुछ दिनों की देरी के साथ आज यानि की 21 जून के दिन मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक़ दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, विदर्भ, मध्यप्रदेश के कुछ भागों, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के क्षेत्रों, गांगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

Weather Update: वर्षा का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक़ अभी मानसून की उत्तरी सीमा महाराष्ट्र के नवसारी, जलगाँव, मध्य प्रदेश के मंडला, छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड, उड़ीसा के बालासोर, हल्दिया, झारखंड के पाकुर, साहिबगंज और रक्सौल पर बनी हुई है।

वहीं 3 से 4 दिनों में मानसून गुजरात के अन्य हिस्सों, महाराष्ट्र के अन्य भागों, मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य शेष भागों में पहुंच जाएगा।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

  • मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार राज्य में 21 जून से 25 जून के दौरान
  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी,
  • अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन,  देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच,
  • गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना,  श्योंपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज,
  • सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट,
  • पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर एवं पांडुरना जिलों में अनेक स्थानों पर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • वहीं कई स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।

यह भी पढ़े : इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करें