MP मानसून अपडेट : 8 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में विदाई से पहले मानसून फिर बरसने लगा है। सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है।

इस वजह से 3 दिन तक मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। अगले 24 घंटे में इंदौर-धार समेत 8 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है।

 

सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, बैतूल, पांढुर्णा, बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।

ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, गुना, नीमच और मंदसौर में तेज धूप खिली रहेगी।

वहीं, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनेगी।

 

इसलिए बना ऐसा मौसम

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया- बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव हो गया है।

हीं, दो-तीन सिस्टम और एक्टिव हो रहे हैं। इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर चलेगा।

मंगलवार से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भोपाल में मौसम खुला रहेगा।

दोपहर बाद गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

 

मानसून के 6 दिन बाकी, अक्टूबर में विदाई

मध्यप्रदेश में मानसून पीरियड जून से सितंबर के बीच रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मानसून की विदाई अक्टूबर में हो रही है।

ऐसे में अनुमान है कि इस बार भी मानसून अक्टूबर में ही विदा होगा।

दूसरी ओर, अब नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेश के कई जिले भीग जाएंगे।

यह भी पढ़ें : खेत के चारों तरफ घूमकर मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन

 

अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम…?

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

भारी बारिश का अलर्ट

झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, बैतूल, पांढुर्णा, बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है।

तेज धूप खिली रहेगी

ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, गुना, नीमच और मंदसौर में तेज धूप खिली रहेगी।

हल्की बारिश और गरज-चमक

भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

 

25 सितंबर को बारिश, धूप का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

सीहोर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर।

तेज धूप खिली रहेगी

ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में तेज धूप खिलेगी।

हल्की बारिश और गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज- चमक की स्थिति रह सकती है।

 

26 और 27 सितंबर को बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

उज्जैन, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी, सतना में तेज बारिश हो सकती है।

गरज-चमक और हल्की बारिश

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

यह भी पढ़ें : खेत के चारों तरफ घूमकर मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन

Leave a Comment