हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अब गोबर से बन रही है टाइल्स, ये बिजनेस किसानों को बना रहा है मालामाल

गर्मी के मौसम में ये गोबर वाली टाइल्स घर के लिए सबसे बेस्ट हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर में लगने के बाद घर का तापमान 5 से 8 फीसदी तक कम कर देती हैं.

 

गोबर की टाइल्स

सोचिए आपके घर में लगी चमचमाती टाइल्स अगर गोबर से बनने लगे तो क्या होगा?

ये सिर्फ कल्पना नहीं है अब ऐसा होने लगा है. पशुपालकों के बीच अब ये एक बड़ा बिजनेस बन रहा है.

दरअसल, बाजार में गोबर से बने टाइल्स आ गए हैं, जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और उनकी वजह से घर ठंडा भी रहता है.

सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें लगाने पर आपके घर की सुंदरता भी नहीं खराब होती है.

ये टाइल्स बाजार में ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों माध्यमों से बिक रहे हैं.

 

पशुपालकों को कैसे फायदा हो रहा है?

दरअसल, बाजार में गोबर टाइल्स की मांग बढ़ने से इसे बनाने वाली कंपनियां ये जिन्हें ज्यादातर बड़े किसान चला रहे हैं, छोटे किसानों से अच्छी कीमत पर गोबर खरीद रहे हैं.

इस गोबर को फिर प्रोसेस कर के मशीनों द्वारा गोबर टाइल्स बनाई जाती है. ये टाइल्स पूरी तरह से जैविक होते हैं.

इसी वजह से बाजार में ये टाइल्स अच्छी कीमतों पर बिकते हैं. छत्तीसगढ़ में तो इसका अलग ही रूप देखने को मिलता है.

यहां नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के तहत महिलाएं गोबर की टाइल्स बना रही हैं.

हालांकि, यहां महिलाए ये टाइल्स हाथों से बनाती हैं.

 

घर के लिए कितना सही है

वेदों में गाय के गोबर को सबसे ज्यादा पवित्र माना गया है, इसलिए अक्सर पूजा वाली जगह पर गाय के गोबर से ही लेप किया जाता है.

पुराने समय में जब कच्चे मकान होते थे तो घर की फर्श को भी गाय के गोबर से ही लेपा जाता था.

हालांकि, अब ये गोबर टाइल्स का रूप ले चुकी हैं और आपके घरों में लगने के लिए तैयार हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्मी के मौसम में ये गोबर वाली टाइल्स घर के लिए सबसे बेस्ट हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर में लगने के बाद घर का तापमान 5 से 8 फीसदी तक कम कर देती हैं.

अगर आप गोबर की टाइल्स खरीदना चाहते हैं तो आप ये आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर इस वक्त कई बिजनेसमैन गोबर की टाइल्स बेच रहे हैं.

यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

 

यह भी पढ़े : किसान अपना चेहरा दिखाकर करा सकेंगे पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी

 

शेयर करें