ये औषधीय पेड़ लगाए : सिर्फ पत्ते से होगी लाखो की कमाई

इन औषधीय पौधों को लगाए, सिर्फ पत्ते बेचकर होगी लाखो की कमाई…

देश में कई ऐसे पेड़ों की खेती होती है जो अपने औषधीय गुणों की वजह से बेहद मशहूर हैं।

इनकी लकड़ियों से लेकर पत्तों तक की बाजार में काफी डिमांड है।

आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़ों के बारे में बताएंगे, जिनके पत्तों को बेचकर लाखों का मुनाफा कमाया जा सकता है।

 

इन पत्तो की बाजार में अधिक डिमांड

देश की तकरीबन 50 फीसदी आबादी अपने जीवन यापन के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है। यहां तरह-तरह के पेड़-पौधों की खेती होती है।

कई ऐसे पेड़ भी हैं, जिनकी खेती की लागत कम है, लेकिन इनके पत्तों की बाजार में काफी डिमांड है। ये पत्ते बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकते हैं।

सिर्फ इन पत्तों को बेचकर भी लाखों की कमाई कर सकते हैं।

 

तेजपत्ता

तेजपत्ता की बाजार में काफी मांग है। पकवान स्वादिष्ट बनें इसके लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा कई तरह की बीमारियों के खिलाफ भी तेजपत्ता के सेवन की सलाह दी जाती है।

सरकार इसकी खेती के लिए सब्सिडी भी देती है। विशेषज्ञों की मानें तो तेजपत्ता के एक पेड़ के पत्तों से आप 5 हजार की कमाई कर सकते हैं।

इसके 25 से 30 पेड़ों से आप सालान 1 लाख के ऊपर की आमदनी हासिल कर सकते हैं।

 

केले का पत्ता

बाजार में केले के पत्तों की भी काफी डिमांड है। केले की खेती करने वालों के लोगों के लिए उसका पत्ता डबल मुनाफा कमाने का जरिया साबित हो सकता है।

एक तो केले के फल की बाजार में अच्छी कीमतों पर बिक्री होती है।

अब इसके पत्ते से खाने की ट्रे और प्लेट बनाई जा रही है।

ऐसे में केले का पत्ता कमाई का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

 

पान का पत्ता

देश के कई इलाकों में पान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है।

पान के क्रेज के चलते बाजार में हरे, पीले पान के अलग-अलग भाव मिलते हैं।

इसके अलावा आप पान के तेल बनाने वाले प्लांटों पर भी पत्ते बेच सकते हैं।

सरकार की तरफ से पान की खेती पर बंपर सब्सिडी भी दी जाती है।

किसान आसानी से सब्सिडी का उपयोग कर पान की खेती से लाखों की कमाई कर सकते हैं।

 

सहजन का पत्ता

सहजन के पत्तों की खेती किसानों को कम लागत में अच्छी कमाई दे रही है।

सहजन की एक बार बुवाई करने के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है।

इसके पत्ते और फलियां बेचकर ही लाखों का मुनाफा कमाया जा सकता है।

बता दें कि सहजन एक औषधीय पौधा है। इसकी पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक बूटी के रूप में किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment