देश में अधिक से अधिक किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है।
इसके लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा किसानों से आवेदन माँगे जाते हैं।
इस कड़ी में बीते दिनों मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मल्टीक्रॉप थ्रेसर, रिवर्सिबल प्लाऊ एवं स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन माँगे गये थे।
अनुदान के लिए आवेदन
राज्य के किसानों से इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन जनवरी एवं फरवरी 2024 के दौरान माँगे गये थे।
जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से पात्र किसानों का चयन कर उन्हें योजना का लाभ दे दिया गया है।
परंतु ऐसे भी कई किसान हैं जिन्होंने इस दौरान आवेदन तो किया था परन्तु उनका चयन नहीं हुआ है।
ऐसे में आवेदन करने वाले किसानों में से जिन किसानों को अभी तक धरोहर राशि वापस नहीं मिली है विभाग द्वारा वह राशि अब उन किसानों को वापस की जा रही है।
किसानों को करना होगा यह काम
दरअसल मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा 1 जनवरी 2024 एवं 21 फरवरी 2024 के दौरान मल्टीक्रॉप थ्रेसर, रिवर्सिबल प्लाऊ एवं स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों की लॉटरी निकाली गई थी।
जिसके बाद जिन किसानों का चयन नहीं हुआ है उन किसानों को धरोहर राशि वापस कर दी गई है।
लेकिन ऐसे किसान जिन्हें अभी तक आवेदन के दौरान की गई जमा राशि वापस नहीं मिली है वे किसान रजिस्ट्रेशन नंबर, यन्त्र का नाम, ज़िला, किसान का नाम, भुगतान का दिनांक, बैंक खाते का विवरण( जिस खाते से भुगतान किया गया हो), बैंक का नाम, खाता नंबर, IFSC कोड, बैंक स्टेटमेंट आदि जानकारी विभाग द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर पर देना होगा।
जिसके बाद उनके द्वारा जमा की गई धन राशि वापस किए जाने की प्रक्रिया को किया जाएगा।
ऑनलाइन लेनदेन की स्थिति
बता दें कि मल्टीक्रॉप थ्रेसर, रिवर्सिबल प्लाऊ एवं स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन हेतु विभाग द्वारा अलग-अलग धरोहर राशि विभाग की ओर से माँगी गई थी ताकि इच्छुक किसान ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें।
किसान अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल farmer.mpdage.org पर विज़िट करें।
इसके अलावा जिन किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था वह किसान धरोहर राशि का रिफंड कृषक प्रोफाइल में जा कर “ऑनलाइन लेनदेन की स्थिति” में देख सकते है।