अधिकतर किसान खेतों में बाजार से मिलने वाली केमिकल की खाद का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फसल को काफी नुकसान होता है और उत्पादन में कमी आने लगती है. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी किसानों को खेत में केमिकल खाद के बजाए जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
फसलों से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए सही मिट्टी, सही जलवायु और सही सिंचाई की आवश्यकता होती है और साथ ही सही समय पर खाद डालनी होती है. जिससे फसल की अच्छी ग्रोथ होती है.
अधिकतर किसान खेतों में बाजार से मिलने वाली केमिकल की खाद का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फसल को काफी नुकसान होता है और उत्पादन में कमी आने लगती है.
कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भी किसानों को खेत में केमिकल खाद के बजाए जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
इन चीजों से बनेगी जैविक खाद
खुद से ही जैविक खाद तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले गाय या भैंस के गोबर की जरूरत होती है. इसके साथ ही गोमूत्र की भी इकट्ठा आवश्यकता होती है.
खाद तैयार करने के लिए सही मिट्टी और खराब हो चुकी दाल के साथ साथ लकड़ी का बुरादा भी चाहिए होता है.
इसके अलावा आपको, खाद तैयार करने के लिए दही और गुड़ की भी आवश्यकता होती है. इस खाद को बनाने के लिए एक प्लास्टिक का ड्रम भी लें.
ऐसे तैयार करें जैविक खाद
जैविक खाद को तैयार करने के लिए आपको गोबर, गोमूत्र, गुड, दाल और लकड़ी के बुरादे को एक साथ मिला लेना है.
इसे तैयार करने के लिए आपको लगभग 10 किलो गोबर, 10 लीटर गोमूत्र और 1 किलो गुड की जरूरत होती है.
अब आपको इस पूरे मिश्रण को 1 किलो मिट्टी में मिला लेना है. इसे मिलाने के लिए आप किसी डंडे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
धूप से करें बचाव
प्लास्टिक के ड्रम में जब आप जैविक खाद बनाने का पूरे मिश्रण तैयार कर लें, तो इसे करिब 20 दिनों के लिए सुरक्षित स्थान पर ढ़क कर रख दें.
आपको ड्रम ऐसे स्थान पर रखना है, जहां पर धूप ना आए.
यदि आप इसे धूप वाले स्थान पर रखते हैं, तो इससे आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है.
इसके अलावा, आपको कुछ दिनों के अंतराल पर जैविक खाद के मिश्रण को चलाते रहना चाहिए.
ड्रम में डालने के लगभग 20 दिनों बाद आपकी खुद से बनाई गई जैविक खाद तैयार हो जाती है.