प्याज बीज लगाने की मशीन
प्याज की खेती के लिए जरुरी बातें
- प्याज की खेती के लिए सर्दियों का मौसम बहुत उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि इसकी रोपाई करना ठंडे मौसम उपयुक्त माना जाता है. प्याज की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली नम मिट्टी और जैविक खाद से भरपूर मध्यम से कठोर मिट्टी में अच्छी मानी जाती है.
- प्याज की खेती में जुताई की प्रतिक्रिया लंबवत और क्षैतिज रूप से करनी चाहिए और गांठों को तोड़कर मिट्टी को समतल करना चाहिए.
- प्याज की खेती उपयुक्त सिंचाई समय 6 से 8 दिन के अंतराल पर अच्छी मानी जाती है.
किसान भाई ऐसे ही विडिओ देखने के लिए हमारे चैनल को Subscribe जरूर करे और साथ ही बैल आइकान (घंटी) जरूर दबाए जिससे आप तक हमारे विडिओ सबसे पहले आप तक पहुच जाए।
WhatsApp Group
Join Now