मध्यप्रदेश से मानसून विदा हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।
शनिवार को खरगोन, धार, पांढुर्णा, रतलाम, इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। ऐसा ही मौसम रविवार को भी बना रहेगा।
इंदौर, जबलपुर समेत 18 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार, ट्रफ अरब सागर के ऊपर एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी सक्रिय हैं।
इनका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। खासकर दक्षिणी जिलों में पिछले 3 दिन से बारिश हो रही है।
अगले 24 घंटे यहां रहेगा मौसम में बदलाव
अगले 24 घंटे के दौरान आलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा।
21 अक्टूबर को इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
खरगोन मंडी में भीगी मक्का की फसल
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहा। खरगोन में एक घंटा तेज बारिश हुई। इससे अनाज मंडी में रखी करीब 500 क्विंटल मक्का फसल भीग गई।
पांढुर्णा में शाम को तेज बारिश हुई। धार जिले के बदनावर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी गिरा। रतलाम में बारिश का दौर चलता रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, खरगोन में डेढ़ इंच पानी गिर गया। बैतूल, खंडवा और पांढुर्णा जिलों में भी हल्की बारिश का दौर बना रहा।
यह भी पढ़ें : किस फसल पर सरकार ने कितनी बढ़ाई MSP
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
हल्की बारिश और गरज-चमक
अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप निकली रहेगी।
21 अक्टूबर को इंदौर में रहेगा असर
हल्की बारिश और गरज-चमक
इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
22 और 23 अक्टूबर को साफ रहेगा मौसम
तेज धूप खिली रहेगी
मध्यप्रदेश में कहीं भी बारिश या गरज-चमक की स्थिति नहीं रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में धूप निकली रहेगी।
यह भी पढ़ें : मिट्टी परीक्षण के लिए सरकार देगी प्रयोगशाला, करें आवेदन