हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन मसालों के पौधों से महक उठेगा बगीचा

अगर आपको भी मसालों की महक पसंद है तो आप अपने घर में भी कुछ पौधे लगा सकते हैं.

जिनका का इस्तेमाल आप मसाले के रूप में भी कर सकते हैं.

 

आप भी कर सकते हैं ट्राई

यदि आपको भी बागवानी का शौक है तो ये खबर आपके लिए काम की साबित होने वाली है.

आज हम आपको बागवानी से जुड़ी कुछ बेहद काम की टिप्स देंगे, जिन्हें अपनाकर आपका बगीचा महक उठेगा.

आप यहां बताए गए कुछ खास पौधों को अपने बगीचे में लगाकर उसकी शान बढ़ा सकते हैं.

आइए जानते हैं कि वह कौन से मसालों के पौधे हैं, जिन्हें लगाकर आप अपने बगीचे को महका सकते हैं…

 

धनिया के पौधे

धनिया हर घर में प्रत्येक दिन इस्तेमाल होने वाले मसालों में से एक है.

यदि आप अपने बगीचे को सुगंधित करना चाहते हैं तो आप धनिये के पौधे को अपने बगीचे में लगा सकते हैं.

आप इसका उपयोग मसाले व पत्तियों दोनों तरह से कर सकते हैं. इसे उगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती हैं.

 

सरसों के पौधे

सरसों के तेल का इस्तेमाल अधिक रूप से तेल बनाने के लिए होता है.

भारत के लगभग हर घर में इस तेल का प्रयोग खाना बनाने में होता है.

इसके अलावा इसका उपयोग मसाले के तौर पर भी किया जाता है.

इस्तेमाल करने के लिए आप इन्हें अपने घर में भी उगा सकते हैं.

 

अदरक के पौधे

अदरक का इस्तेमाल देश के हर घर में होता है. अदरक औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

लोग इसका इस्तेमाल सब्जी के मसाले के तौर पर करने के साथ-साथ अन्य कामों में भी लेते हैं.

यदि आप भी घर में गार्डन रखते हैं तो अदरक के पौधे को जरूर लगाएं.

यदि आपके साथ जगह की समस्या है तो आप इसे गमले में भी लगा सकते हैं.

 

मिर्च के पौधे

भारत के लगभग हर घर में मिर्च का इस्तेमाल होता है. मिर्च एक ऐसा मसाला है जो खाने में जान डाल देता है.

इसका पौधा आप अपने बगीचे में लगा सकते हैं. ये ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है.

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिये आवेदन करें किसान