मौसम चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं राजस्थान में अनेक स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ बिजली गिरने, बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की संभावना है।
बीते दो-तीन दिनों से देश के कई राज्यों खासकर यूपी और बिहार में बारिश, ओला वृष्टि और बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है, जो आगे भी जारी रहने का अनुमान है।
भारतीय मौसम विभाग IMD के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर पश्चिम भारतीय राज्यों में आंधी और बिजली के साथ बारिश और ओला वृष्टि जारी रहेगी।
वहीं अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अनेक स्थानों पर आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड एवं राजस्थान में अनेक स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ बिजली गिरने, बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक 12 और 13 अप्रैल के दौरान एमपी के
- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,
- देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलाँ,
- सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,
- छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांडुरना जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
वहीं इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिरने और ओला वृष्टि होने का भी अनुमान है।