हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मौसम चेतावनी : इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

29 से 31 जनवरी के लिए मौसम पूर्वानुमान

 

उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है।

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी से उत्तर पश्चिम WD भारत में दस्तक देने वाला है।

जिसकी वजह से उत्तर भारतीय राज्यों में कई स्थानों पर 29 से 30 जनवरी के दौरान आंधी-बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

 

वर्षा होने की संभावना है

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी हिमलायी क्षेत्र में इस दौरान वर्फवारी हो सकती है तो वहीं 29 से 30 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

वहीं शेष उत्तर भारतीय राज्यों में इस दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

 

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 29 एवं 30 जनवरी के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, रायसेन, सिहोर, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला जिलों में एवं 30-31 जनवरी के दौरान रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन खाद-उर्वरकों का करें छिड़काव

 

यह भी पढ़े : इन कृषि यंत्रों पर दी जा रही है सब्सिडी, किसान अभी करें आवेदन

 

शेयर करें