हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मौसम चेतावनी: 3 से 5 फरवरी के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

3 से 5 फरवरी के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

तेज ठंड के बाद अब एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में बारिश एवं ठंड का दौर शुरू होने वाला है।

यहाँ तक कि बीते दिनों देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश एवं ओला वृष्टि दर्ज की गई है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

जिसके चलते देश के अधिकांश उत्तर भारतीय राज्यों में 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के दौरान बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड,

विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 3 से 5 फरवरी के दौरान गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

तो वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 3 से 6 फरवरी के दौरान राज्य के नीमच, गुना,

अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिन्दवाड़ा,

सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छत्तरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर

गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

 

शेयर करें