क्या है PM धन धान्य कृषि योजना, जानें इससे किसानों को कैसे मिलेगा फायदा?

app download

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को एक बड़ी सौगात दे दी है. किसानों के लिए नई ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ योजना का ऐलान कर दिया गया है.

देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश कर रहीं हैं. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को एक बड़ी सौगात दे दी है.

किसानों के लिए सरकार ने नई ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ का ऐलान कर दिया गया है.

इस योजना के तहत कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए नीति तैयार की जाएगी. फिलहाल देश के जिन 100 जिलों में कृषि उत्पादन कम है.

देश के उन 100 जिलों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा. इससे तकरीबन 1.7 करोड़ किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

चलिए बताते हैं पीएम धन धान्य कृषि योजना से जुड़ी और जरूरी बातें.

 

क्या है पीएम धन धान्य कृषि योजना ?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पीएम धन धान्य कृषि योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य देश के उन जिलों को लाभान्वित करना है.

जहां कृषि उत्पादन कम है. योजना के तहत केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर नीतियां तैयार करेगी.

ताकि कृषि उत्पादन में और इजाफा हो सके. और किसानों की आय में बढ़ता सके. सरकार की इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी.

 

योजना में मिलने वाले लाभ

  • पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि उत्पादन बढ़ सके.
  • इसके साथ ही किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए मुफ्त उर्वरक दिए जाएंगे.
  • छोटे और सीमांत किसानों को कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर पंप और अन्य चीजों को लेकर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.
  • खेती के बारे में नई तकनीक है और कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करने के बारे में ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
  • इसके अलावा किसानों को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी.

 

इन किसानों को मिलेगा फायदा

सरकार की इस योजना का लाभ खास तौर पर देश के छोटे सीमांत किसानों को मिलेगा. ऐसे किसान जो खेती करते हैं. और अपनी आय बढ़ाने में सरकार की मदद चाहते हैं.

उन्हें इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा. योजना के तहत महिला कृषकों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा ताकि वह ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र में आएं.

मध्य प्रदेश के इस किसान ने 7 करोड़ खर्च कर बना दिया बांध