हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फरवरी में इस तारीख तक आ सकती है 13वीं किस्त

फटाफट कर लें ये काम

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंची है.

किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फरवरी में यह किस्त खाते में पहुंचने की उम्मीद है.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में जा चुकी है.

किसान 13 वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि इस बार खाते में देर से पैसा आने के पीछे वजह अपात्रों को सूची से बाहर करना है.

केंद्र सरकार की कोशिश है कि किसी भी सूरत में अपात्र किसान के खाते में पैसा न पहुंच पाए. इसके लिए केंद्र सरकार हर जतन से जुटी हुई है.

 

तो इस दिन आएगी 13 वीं किस्त

13 वीं किस दिन आएगी. इसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, फरवरी में 20 तारीख से पहले किसानों को सम्मान निधि जारी की जा सकती है.

इसको लेकर केंद्र स्तर पर गंभीरता से विचार चल रहा है. हालांकि 13 वीं किस्त कबतक खाते में पहुंच पाएगी.

इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि जल्द ही केंद्र सरकार से इस संबंध में घोषणा होने की उम्मीद है.

 

इस तरह खाते में आनी होती है किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं.

हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त किसान के खाते में भेजी जाती है.

पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. लेकिन इन दो किस्तों से शिडयूल बिगड़ गया है.

12 वीं किस्त भी करीब डेढ़ महीने लेट हो गई थी. इस बार 13 वीं किस्त के खाते में पहुंचने में भी इतनी ही देर हो रही है.

 

ई-केवाईसी जरूर करा लें किसान

केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि किस्त के समय से पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं.

किसानों को यदि किस्त पानी है तो ई-केवाईसी होना जरूरी है.

बिना ई-केवाईसी किसी किसान को धनराशि नहीं मिल सकेगी. इसके अलावा किसानों का भूलेख अपडेशन होना जरूरी है.

बैंक में आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना चाहिए. किसान ऑनलाइन अपडेशन की स्थिति देख सकते हैं.

ऑनलाइन न देख पाने की स्थिति में कृषि विभाग जाकर जानकारी ली जा सकती है.

यह भी पढ़े : गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन खाद-उर्वरकों का करें छिड़काव

 

यह भी पढ़े : देशी गाय पालने वाले को मिलेगा 2 लाख रुपए का ईनाम

 

शेयर करें