गोबर खाद के खेत में उगी 3.45 किलो व 20 इंच लंबी मूली

निवाली ग्राम वझर के किसान चतरसिंह पटेल के खेत में लगी मूली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है।

गोबर खाद वाले इस खेत में लगी मूली 3.45 किलो वजनी व 20 इंच लंबी उग रही है। किसान पटेल ने बताया करीब आधे एकड़ खेत में मूली लगाई है।

यहां एक या दो नहीं बल्कि पूरे खेत में इसी प्रकार की मूली उगी है। उसे देखने के लिए लोग खेत में पहुंच रहे हैं। बीज विक्रेता सेंधवा के हेमंत मित्तल ने बताया ।

यह मूली अधिकतर गोबर खाद के प्रयोग वाले खेत पर ही निकलती है। इस बीज को अधिक किसानों को देकर अधिक लाभ कमाने का रास्ता बताएंगे।

किसान चतरसिंह पटेल ने बताया मैंने खेत में अपने परिवार के लिए ही मूली लगाई थी। इसका विक्रय बाजार में नहीं करते हैं।

बड़ी मूली होने से इसका सैंपल लेकर दुकानदार को दिया है ताकि किसानों को बीज बताकर अधिक उत्पादन किया जा सके।

 

शेयर करें 

Leave a Comment