किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं.
इसमें से 3 खास योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद किसानों को को तगड़ा फायदा देखने को मिलेगा.
देश को लगातार विकसित बनाने की दिशा में खेती और खेती करने वाले किसानों का अहम योगदान है.
किसान ना सिर्फ अनाज उगाकर लोगों का पेट भरता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान देता है. इसके बावजूद भी देश के किसान अपनी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं.
किसानों को आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं लेकिन देश के बहुत से किसान ऐसे हैं जो योजनाओं के बारे में नहीं जान पाते हैं इसलिए उन्हें उसका लाभ भी नहीं मिल पाता है.
इस खबर में 3 खास सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हैं जो आपके लिए बहुत काम की हो सकती हैं.
राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन
राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (NMSA) की शुरुआत साल 2014-15 में की गई थी.
इस योजना का उद्देश्य मिट्टी, जल, जैविक और प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग कर सूखा, बाढ़, तापमान परिवर्तन जैसी समस्याओं से होने वाले नुकसान को कम करना है.
किसानों को आधुनिक तकनीक और जैविक तरीकों से जोड़कर खेती की लागत घटाने और आमदनी बढ़ाने का प्रयास है.
इस योजना के तहत ड्रिप या स्प्रिंकलर जैसी आधुनिक सिंचाई तकनीक लगाने पर सब्सिडी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मिट्टी सुधार की जानकारी दी जाती है. इसके अलावा आधुनिक खेती और कृषि तकनीकों की ट्रेनिंग भी दी जाती है.
PMFME योजना
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से खास योजना चलाई जाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना है इसे PMFME कहा जाता है.
इस योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर छोटे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देना है, जिसका लाभ उठाकर ग्रामीण युवा, महिलाएं और किसानों फल, सब्जी, अनाज, दाल, मसाले, अचार, जैम, शहद आदि खाद्य पदार्थों को प्रोसेस करके छोटे पैमाने में क्षेत्रीय बाजारों में बेच सकते हैं.
इसके लिए कॉमन फैसिलिटी सेटअप पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है, साथ ही प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की फ्री ट्रेनिंग भी दी जाती है.
इसका लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
राष्ट्रीय मधुमक्खी एवं शहद मिशन
कम जमीन वाले छोटे किसान या खेती से कुछ अलग करके कमाई करना चाहते हैं तो मधुमक्खी पालन से जुड़े और शहद उत्पादन करें, इसकी मांग और कीमत दोनों खूब हैं.
इसके लिए सरकार की ओर से राष्ट्रीय मधुमक्खी एवं शहद मिशन को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है.
इस योजना के तहत कोई भी किसान, महिला, युवा उद्यमी, FPO, SHG या सहकारी संस्था आवेदन कर सकती है.
मधुमक्खी के बक्से, कॉलोनी, उपकरण खरीदने और हनी प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, टेस्टिंग लैब आदि पर सब्सिडी दी जाती हैं.
इसके लिए आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है. अधिक जानकारी और आवेदन के लिए National Bee Board की वेबसाइट https://nbb.gov.in पर जा सकते हैं.